कॉन्सेप्ट फोटो बारिश (सोर्स: सोशल मीडिया)
Today Weather Update News: देशभर में मौसम ने खतरनाक करवट ली है, जिससे अगले दो दिन भारी साबित हो सकते हैं। मानसून की वापसी के साथ अरब सागर में उठा चक्रवात ‘शक्ति’ तबाही मचाने को तैयार है। मौसम विभाग ने महाराष्ट्र, गुजरात से लेकर दिल्ली, बिहार और पहाड़ी राज्यों तक, लगभग पूरे देश में भारी से बहुत भारी बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है। कई जगहों पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को तैनात कर दिया गया है, क्योंकि आने वाले 48 घंटे कई राज्यों के लिए मुश्किल भरे हो सकते हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को अपनी चपेट में लेने वाला है, जिसका सबसे ज्यादा असर 6 अक्टूबर को देखने को मिलेगा। इस दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, पंजाब और दिल्ली-एनसीआर में बहुत भारी बारिश की आशंका है। वहीं, बिहार और उत्तर प्रदेश के तराई वाले इलाकों में भी मूसलाधार बारिश का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिक दिव्या सुरेंद्रन ने बताया कि एक साथ कई मौसम प्रणालियों के सक्रिय होने से बारिश की तीव्रता बढ़ गई है, जिससे मैदानी इलाकों में जलभराव और पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है।
पहाड़ों से लेकर मैदानों तक मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल चुका है। जम्मू-कश्मीर में 5 से 7 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है, जिसके चलते वैष्णो देवी और मचैल यात्राएं स्थगित कर दी गई हैं। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जहां देहरादून, हरिद्वार समेत कई जिलों में भारी बारिश और 4000 मीटर से ऊंचे केदारनाथ और बद्रीनाथ जैसे तीर्थस्थलों पर बर्फबारी का पूर्वानुमान है। मैदानी इलाकों में दिल्ली-एनसीआर और पंजाब में भी 6 अक्टूबर को जोरदार बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें: मोहम्मद-महादेव ध्यान भटकाने के लिए, ‘I Love Mahadev’ पर भड़के शंकराचार्य, पूजा के विषय में लव नहीं
अरब सागर में सक्रिय चक्रवात ‘शक्ति’ भले ही भारतीय तटों से सीधे न टकराए, लेकिन इसका असर महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय इलाकों पर दिखने लगा है। इन क्षेत्रों में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं और समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं। मछुआरों को अगले 5 दिनों तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। वहीं, पूर्वी भारत में भी स्थिति गंभीर बनी हुई है। बिहार में पिछले दो दिनों में बिजली गिरने से नौ लोगों की मौत हो चुकी है। झारखंड के 11 जिलों में भी भारी बारिश का येलो अलर्ट है।