कॉन्सेप्ट फोटो (सोशल मीडिया)
Today Weather Update: आज देशभर में मौसम ने ऐसी करवट ली कि मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ों तक इसका असर साफ दिख रहा है। एक तरफ जहां दिल्ली, यूपी और बिहार जैसे राज्यों में जोरदार बारिश का सिलसिला जारी है, वहीं जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के पहाड़ों बर्फबारी ने दस्तक दे दी है। इस बदलते मौसम ने तापमान में गिरावट ला दी है और हल्की ठंड का एहसास बढ़ा दिया है। मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों लिए चेतावनी जारी की है, जिससे यह साफ है कि आने कुछ दिन मौसम के लिहाज से काफी अहम रहने वाले हैं।
राजधानी दिल्ली और एनसीआर में आज यानी 4 अक्टूबर को आसमान में बादलों की लुका-छिपी तो जारी रहेगी, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार यह शांति बस कुछ ही देर की है। 5 अक्टूबर से मौसम फिर बदलेगा और 6 अक्टूबर के लिए तो तेज हवाओं और झमाझम बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं, उत्तर प्रदेश में आज मूसलाधार बारिश की आशंका के चलते कई जिलों में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों को ऑनलाइन क्लास चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
बिहार में भी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने आज मधुबनी, दरभंगा और वैशाली जैसे जिलों में अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके अलावा, पटना, मुजफ्फरपुर और गोपालगंज समेत कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। दूसरी ओर, हिमाचल प्रदेश में भी अगले दो दिन भारी बारिश का अलर्ट है। IMD ने 5 अक्टूबर के लिए येलो और 6 अक्टूबर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कुछ पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।
यह भी पढ़ें: साध्वी के अवैध इश्क की खूनी कहानी! गांधी पर गोलियां चलाने वाली महामंडलेश्वर ने किया प्रेमी का मर्डर
मैदानी इलाकों में जहां बारिश आफत बनी हुई है, वहीं जम्मू-कश्मीर में मौसम ने सबको हैरान कर दिया है। IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, आज से 7 अक्टूबर तक जम्मू-कश्मीर में मौसम काफी खराब रह सकता है और कुछ हिस्सों में बर्फबारी भी हो सकती है। खासतौर पर 6 अक्टूबर के लिए उधमपुर, कठुआ और डोडा जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पहाड़ों पर हो रही इस बर्फबारी को ठंड के मौसम की शुरुआती दस्तक माना जा रहा है, जिसका असर आने वाले दिनों में मैदानी इलाकों पर भी पड़ेगा।