
गर्मी के मौसम में कहीं बारिश से राहत। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Weather Update: अप्रैल का महीना खत्म होते होते मौसम अपना मिजाज भी उसी रुख से बदल रहा है। कही भीषण गर्मी है तो कही गर्मी के मौसम में बारिश की राहत। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 22 अप्रैल 2025 के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम से संबंधित चेतावनियां जारी की हैं।
एक तरफ उत्तर और मध्य भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी और लू की स्थिति बनी हुई है, तो वहीं दूसरी ओर पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में तेज बारिश, तूफानी हवाओं और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने कहा है कि लोगों को इन हालातों को हल्के में नहीं लेना चाहिए और सुरक्षा के पूरे इंतजाम करने चाहिए।
राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दक्षिण हरियाणा और दक्षिण पंजाब में मौसम का पारा लगातार चढ़ रहा है। इन राज्यों में तापमान सामान्य से 5 से 10 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रह सकता है। मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए लू की चेतावनी जारी की है।
लू से धूप बेहद तेज हो सकती है और गर्म हवाएं लोगों को बीमार कर सकती हैं। खासकर दोपहर 12 बजे से 4 बजे के बीच बाहर निकलना सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है। लोगों से कहा गया है कि अगर जरूरी न हो तो इस समय घर से बाहर न निकलें।
मौसम से संबंधित अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
तेज गर्मी और लू से सिरदर्द, थकान, चक्कर आना और उल्टी जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए जरूरी है कि लोग अपने शरीर का ध्यान रखें और हाइड्रेटेड रहें। हल्के और सूती कपड़े पहनें, ज्यादा देर धूप में न रहें और जब भी बाहर जाएं, सिर को कपड़े या टोपी से ढकें।
देश के पूर्वोत्तर इलाकों में भारी बारिश और तूफान की आशंका बनी रहेगी। असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में मौसम का रुख इसके बिल्कुल अलग रहेगा। यहां 22 से 24 अप्रैल के बीच भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इन इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके साथ ही बिजली गिरने और आंधी-तूफान की घटनाएं भी हो सकती हैं। IMD ने लोगों को चेतावनी दी है कि वे खुले इलाकों से दूर रहें और बारिश या तूफान के समय सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं।






