प्रतीकात्मक तस्वीर
Today Weather Update: देश में मौसम इन दिनों कई रंग दिखा रहा है। एक तरफ जहां दक्षिण भारत के राज्यों में भारी बारिश ने दिवाली के मजे को किरकिरा करने की तैयारी कर ली है, वहीं दूसरी ओर उत्तर भारत में शाम की गुलाबी ठंडक ने दस्तक दे दी है। मानसून की विदाई के बाद भी मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों के लिए कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है। आइए जानते हैं देश के अलग-अलग हिस्सों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज।
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दक्षिण भारत में अभी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल जैसे इलाकों में 23 अक्टूबर तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा, तटीय कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप में भी गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। विभाग ने इन क्षेत्रों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और तूफान आने की भी आशंका व्यक्त की है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
मध्य प्रदेश में मानसून की विदाई तो हो चुकी है, लेकिन बारिश अभी भी पीछा नहीं छोड़ रही है। प्रदेश में सुबह और रात में ठंडक महसूस हो रही है, जबकि दिन में धूप खिल रही है। मौसम वैज्ञानिक दिव्या सुरेंद्रन के अनुसार, उत्तर प्रदेश के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बन रहा है, जिसका असर 19 अक्टूबर के बाद प्रदेश में देखने को मिल सकता है। राज्य में तापमान में भी काफी अंतर देखा जा रहा है, जहां रतलाम 34.2 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म रहा, वहीं छतरपुर का नौगांव 15 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें: ‘मिलने से रोका, धमकाया’! हरिओम के परिवार से राहुल की मुलाकात, सीने से लिपट फफक-फफकर रो पड़ी मां
दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदल गया है। यहां सुबह के समय हल्की धुंध, दिन में तेज धूप और शाम को ठंडक महसूस होने लगी है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भी दिन सुहावने बने हुए हैं। वहीं पूर्वी भारत की बात करें तो बिहार और झारखंड में फिलहाल बारिश का कोई अलर्ट नहीं है। इन दोनों राज्यों में आसमान साफ रहेगा और दिवाली तक बादलों की हल्की आवाजाही देखने को मिल सकती है, जिससे त्योहार के उत्साह में कोई कमी नहीं आएगी।