प्रतीकात्मक तस्वीर, फोटो: सोशल मीडिया
IMD Weather Update: कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट है, जबकि कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग की मानें तो देशभर में मानसून की वापसी के साथ कई हिस्सों में जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में रविवार को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बीते दिन हुई थोड़ी बारिश के बाद लोगों को कुछ समय के लिए उमस से राहत जरूर मिली, लेकिन अब भी नमी बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, 27 अगस्त तक दिल्ली-NCR में गरज-चमक के साथ रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी।
उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से छाई उमस से अब राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार और सोमवार (25 अगस्त) को पश्चिमी व पूर्वी यूपी के कई इलाकों में बारिश होगी। कुछ स्थानों पर भारी बारिश का भी अनुमान है। प्रयागराज, वाराणसी, आजमगढ़ समेत कई जिलों में मौसम सुहाना हो गया है। कई जिलों में अच्छी बारिश के आसार जताए गए हैं। विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
बिहार में मॉनसून एक बार फिर पूरी तरह सक्रिय हो गया है। IMD ने बताया कि राज्य के कैमूर, औरंगाबाद, गया और नवादा जिलों में आज भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।
प्रेस विज्ञप्ति : प्रदेश में मानसून सक्रियता में वृद्धि के परिणामस्वरूप 25 अगस्त तक भारी वर्षा की संभावना pic.twitter.com/9WRt8lubY3
— मौसम केंद्र, लखनऊ – IMD Uttar-Pradesh (@CentreLucknow) August 23, 2025
राजस्थान के दक्षिण और पूर्वी हिस्सों में भी मानसून सक्रिय है। मौसम विभाग ने बताया कि 26 अगस्त तक दक्षिण राजस्थान में भारी बारिश हो सकती है। पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में भी आज बारिश की संभावना जताई गई है। कई जिलों में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं।
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने अल्मोड़ा, बागेश्वर, पौड़ी और रुद्रप्रयाग जिलों में बाढ़ की आशंका जताई है। अगले सात दिन तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। लोगों को सतर्क रहने और नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है।
यह भी पढ़ें: सपा ने टीएमसी के साथ मिलकर विपक्ष को चौंकाया, जेपीसी से किनारा कर जताया विरोध
मौसम विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र के कोंकण और मध्य भागों में 23 से 29 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है। 27 और 28 अगस्त को कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है। देशभर में मानसून की वापसी के साथ कई हिस्सों में जनजीवन प्रभावित हो सकता है। मौसम विभाग की चेतावनियों को गंभीरता से लेने की जरूरत है। जिन इलाकों में भारी बारिश की संभावना है, वहां प्रशासन ने पहले से ही सतर्कता बरतने के निर्देश जारी कर दिए हैं।