आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू (फोटो- सोशल मीडिया)
मुंबई: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने रविवार को यहां भारत के पहले ट्रांस मीडिया एंटरटेनमेंट सिटी ‘क्रिएटर लैंड’ को शुरू करने के लिए एक समझौता (एमओयू) पर साइन करने का ऐलान किया। आंध्र सरकार का लक्ष्य इस प्रोजेक्ट के जरिए प्रदेश में 25,000 नौकरियां पैदा करना है।
नायडू ने कहा कि यह प्रोजेक्ट राज्य को वैश्विक रचनात्मक और डिजिटल केंद्र में बदलने की दिशा में एक बड़ा कदम है, जिसमें हजारों नौकरियां पैदा करने और पर्याप्त विदेशी निवेश (FDI) आकर्षित करने की क्षमता है।
ट्रांस मीडिया एंटरटेनमेंट सिटी प्रोजेक्ट के एमओयू पर साइन करने की जानकारी सीएम चंद्रबाबू नायडू ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करके दी। सीएम नायडू एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘प्रदेश में कुल 25,000 नौकरियां पैदा करना हमारा लक्ष्य है, इस प्रोजेक्ट का लक्ष्य एफडीआई आकर्षित करना, बड़े पैमाने पर विकास लाना और स्थानीय प्रतिभाओं को आंध्र प्रदेश से बाहर निकालकर पूरी दुनिया में प्रदेश का परचम लहराया है।
Delighted to announce that GoAP has entered into a historic MoU with Creativeland Asia to launch Creatorland, India’s first Transmedia Entertainment City, in the people’s capital #Amaravati.
With an aim to create 25,000 jobs, the project is set to attract FDI, bring large-scale…
— N Chandrababu Naidu (@ncbn) May 4, 2025
आंध्र सरकार ने मुंबई में चल रहे ‘वेव्स शिखर सम्मेलन’ में राज्य में ट्रांसमीडिया एंटरटेनमेंट सिटी स्थापित करने के लिए एक एमओयू पर साइन किए। माना जा रहा है कि ‘क्रिएटर लैंड’ प्रोजेक्ट से आंध्र प्रदेश को को अगले छह सालों में 10,000 करोड़ रुपये तक का फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट मिल सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राज्य के लिए एक शुभ और गौरवपूर्ण क्षण है। क्रिएटर लैंड स्थानीय प्रतिभाओं को दुनिया के सामने पेश करेगा।
देश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सीएम नायडू ने इस बात पर जोर दिया कि यह परियोजना कहानी कहने, फिल्मों, गेमिंग, संगीत, वर्चुअल प्रोडक्शन और एआई-संचालित सामग्री पर ध्यान केंद्रित करेगी, जिससे यह क्रिएटिव इंड्यूट्री का हब बन जाएगा। नायडू के अनुसार, अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे और वैश्विक साझेदारी ‘क्रिएटर लैंड’ अकादमी को समर्थन प्रदान करेगी, जो युवाओं को अगली पीढ़ी के कौशल और सामग्री निर्माण में प्रशिक्षित करेगी।
उन्होंने बताया कि ‘क्रिएटर लैंड’ अमरावती को नए विचार, रोजगार और डिजिटल सामग्री के लिए विश्वस्तरीय गंतव्य बनाएगा, जिससे आने वाले समय में आर्थिक और सांस्कृतिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।