कॉन्सेप्ट फोटो (डिजाइन)
Waris Pathan on Ram Mandir: अयोध्या में राम जन्मभूमि पर राम मंदिर का निर्माण औपचारिक रूप से पूरा हो गया है। 25 नवंबर 2025 को हजारों भक्तों और “जय श्री राम” के नारों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर के शिखर पर हिंदू धर्म के प्रतीक भगवा ध्वज को फहराया। भगवान राम की नगरी अयोध्या में हुए इस भव्य कार्यक्रम की तस्वीरों और वीडियो ने सभी को भावुक कर दिया है।
इस बीच असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के नेता वारिस पठान ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झंडा फहराने के समारोह को लेकर एक विवादित बयान दे डाला है। पठान ने बाबरी मस्जिद पर अपनी पार्टी के पिछले रुख को दोहराया और झंडा फहराने के समारोह पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
वारिस पठान ने कहा कि हम अब भी मानते हैं कि वहां एक मस्जिद थी और कयामत तक रहेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर भी निशाना साधा। पठान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान की शपथ ली है और वह सिर्फ एक समुदाय के नहीं, बल्कि पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं।
पठान ने आरोप लगाया कि बीजेपी और उसके नेताओं का मुसलमानों के साथ भेदभाव वाला रवैया है। उन्होंने कहा कि जब मोदी विदेश जाते हैं, तो मुसलमानों को गले लगाते हैं, लेकिन भारत के मुसलमानों से उनके अपने ही लोग नफरत करते हैं। उनके नेता हर दिन मुसलमानों के खिलाफ बकवास करते हैं।
AIMIM नेता ने यह भी आरोप लगाया कि मुस्लिम धार्मिक पहचान और संस्थाओं को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मस्जिदों पर बुलडोज़र चलाना, मदरसों को निशाना बनाना और सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के बावजूद मस्जिदों में अज़ान पर एतराज़ करना बीजेपी की सोच को दिखाता है।
यह भी पढ़ें: सदियों की वेदना को विराम…धर्म ध्वज फहराने के PM मोदी का भावुक संदेश, बोले- आज दुनिया राममय हो गई
अयोध्या में ऐतिहासिक झंडा फहराने के मौके पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राम मंदिर का पूरा होना सदियों पुराने ज़ख्मों और दर्द के भरने का प्रतीक है, और इसे भारत के सांस्कृतिक पुनर्जागरण का पल बताया। RSS प्रमुख मोहन भागवत ने भगवा झंडे को धर्म का प्रतीक बताया, जो निजी जिंदगी से लेकर पूरे परिवार और दुनिया में तालमेल बिठाता है।