हरीश रावत (Photo Credits-ANI Twitter)
नई दिल्ली: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election 2022) के लिए कुछ ही महीने का समय बचा हुआ है। लेकिन उससे पहले ही सूबे में सियासी बयानबाजी शुरू है। आलाकमान से नाराज हरीश रावत (Harish Rawat) ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की। जिसके बाद उन्हें दिल्ली बुलाकर मामला शांत करा दिया गया। पार्टी ने साफ कर दिया की उनकी अगुवाई में ही कांग्रेस चुनाव लड़ेगी। इसी बीच अब कांग्रेस नेता हरीश रावत ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता चुनाव में भाजपा को तड़ीपार कर देगी।
ज्ञात हो कि हरीश रावत ने कहा कि भाजपा का डबल इंजन शब्द बस दिखावा है। महंगाई का आलम यह है कि पहाड़ों पर जाते-जाते महंगाई और तीखी होती जाती जिससे हर महिला और परिवार को परेशानी हो रही है। भाजपा ने शिक्षा व्यवस्था भी खराब कर दी। मुझे लगता है कि उत्तराखंड के लोग इस चुनाव में भाजपा को तड़ी पार कर देंगे।
भाजपा का डबल इंजन शब्द बस दिखावा है। महंगाई का आलम यह है कि पहाड़ों पर जाते-जाते महंगाई और तीखी होती जाती जिससे हर महिला और परिवार को परेशानी हो रही है। भाजपा ने शिक्षा व्यवस्था भी खराब कर दी। मुझे लगता है कि उत्तराखंड के लोग इस चुनाव में भाजपा को तड़ी पार कर देंगे: हरीश रावत pic.twitter.com/C8sPpdRMtG — ANI_HindiNews (@AHindinews) December 25, 2021
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को खबर आई कि उत्तराखंड के मंत्री हरक सिंह रावत नाराज होने कारण पद से इस्तीफा दे सकते हैं। लेकिन आज विधायक उमेश शर्मा काऊ ने कहा है कि कैबिनेट मंत्री की शिकायत को दूर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज खोलने के उनके प्रस्ताव को माना गया है।