किसान आंदोलन 14 वां दिन (फोटो-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: केंद्र सरकार (central Government) के खिलाफ चल रहा किसानों का आंदोलन (Farmer Protest) थमा नहीं जहां पर किसान अपनी मांगों को लेकर सीमाओं पर डटे है। वहीं आंदोलन में अब तक कई किसानों और सुरक्षा बलों की मौत हो गई है। आज किसान आंदोलन (Farmer Protest) के 14वें दिन संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के दल ट्रैक्टर मार्च (Tracter March) निकालेंगे और किसान संघ अपनी ताकत का परिचय देंगे।
आज किसान आंदोलन के 14 वें दिन के कार्यक्रम को लेकर किसान संगठन के नेता ने जानकारी दी है। आज सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर किसान नजर आने वाले है। यहां पर हाईवे की लेफ्ट हैंड की एक लेन में ट्रैक्टर खड़े किए जाएंगे। ट्रैक्टर मार्च के लिए उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 8, मेरठ में 4 और गाजियाबाद में भी 4 प्वाइंट बनाए हैं। राकेश टिकैत मुज्जफरनगर से आंदोलन की शुरुआत करेंगे। इसके बाद वह मेरठ होते हुए दिल्ली गाजियाबाद पहुंचेंगे। सभी किसानों को ट्रैक्टर हाईवे पर लाने की बात कही गई है।
सरकार के खिलाफ किसानों का आंदोलन आगे बढ़ रहा है जहां पर किसानों ने दिल्ली कूच को 29 फरवरी तक के लिए रोक दिया है। आज किसान ट्रैक्टर मार्च निकालने के अलावा किसान संगठन एमएसपी गारंटी कानून समेत अपनी कई मांगों को लेकर हरियाणा-पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर WTO का पुतला जलाएंगे। बता दें, किसान नेताओं और सरकार के बीच चार दौर की वार्ता हो चुकी है लेकिन कोई हल नहीं निकला है। किसानों का कहना है कि उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों से वादाखिलाफी की है। अब किसान भी आर-पार की लड़ाई लड़ेगा।