Photo: @ANI/ Twitter
इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में हुए इंवेट कंपनी संचालक तुषार संगर हत्याकांड में शामिल गैंगस्टर सलमान लाला और उसके परिवार के अवैध साम्राज्य को सोमवार को पुलिस, नगर निगम और जिला प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया।
इंदौर नगर निगम उपायुक्त लता अग्रवाल ने बताया कि, पुलिस द्वारा पत्र के आधार पर अवैध रूप से बनाए गए नशा तस्कर सलमान लाला और उसके परिवार के 5 घरों पर कार्रवाई की जा रही है।
Indore, MP | Properties of gangster Salman Lala demolished by Indore Municipal Corporation On basis of letter by police,action being taken on drugs smuggler Salman Lala&his family’s 5 houses,which were built illegally:Lata Agrawal,Dy Commissioner, Indore Municipal Corporation pic.twitter.com/2AnXc4KuQP — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 26, 2022
उल्लेखनीय है कि, संगर हत्याकांड में गैंगस्टर सलमान लाला के भाई गोलू और आदिल का भी हाथ था। इंदौर नगर निगम की रिमूवल टीम सोमवार को एमआइजी थाना क्षेत्र की छोटी खजरानी स्थित नया बसेरा कालोनी पहुंची। वहीं, इस कॉलोनी में बने सलमान, जावेद और गिरधारी के तीन पक्के अवैध निर्माणों को तोड़ा गया। कार्रवाई से पहले ही पुलिस ने मकानों में रहने वाले लोगों का सामान खाली करवा लिया था। निगम की एक टीम ने पोकलेन और एक जेसीबी के माध्यम से अवैध मकानों को ध्वस्त किया। कार्रवाई के दौरान नगर निगम ने तीन पक्के निर्माणों के अलावा नाले किनारे बनी दो झोपड़ियो को भी हटाया।
द एड्रेस टाउनशिप निवासी तुषार राहुल संगर की गोलू उर्फ लईक, छोटा आदिल और लोकेश ने नया बसेरा इलाके में चाकू मारकर हत्या कर दी थी। आरोपित गोलू और आदिल कुख्यात गैंगस्टर सलमान लाला के भाई है। उन पर तीन दर्जन अपराध पंजीबद्ध हैं। इस मामले में आरोपी गोलू क्राइम ब्रांच के समक्ष पेश हो चुका है। इसके अलावा पुलिस ने गैंगस्टर के भाई सिद्धू को भी आरोपित बनाया है।