सर्दी के मौसम में करें रजाई और कंबल की सफाई (सौ.सोशल मीडिया)
Winter Care: सर्दी के मौसम की शुरुआत जहां पर होने लगी है वहीं पर नवंबर के महीने में हल्की ठंड की दस्तक से हर कोई रजाई और कंबल निकालने की तैयारी करने लगे है। जिन रजाई और कंबल को पिछले साल सर्दी के जाने के बाद बक्सों और अलमारियों में कैद कर दिया गया था वहीं पर अब इनकी सफाई की बारी आ गई है। यहां पर सर्दी के मौसम में आप अगर अपनी स्वेटर और ऊनी कपड़ों का इस्तेमाल करने वाले है तो सीलन और बदबू को पहले दूर करना जरूरी है। इसके लिए आपको हम कुछ टिप्स के बारे में जानकारी दे रहे है जो इन बदबू से निजात दिलाने में मदद करती है।
यहां पर सर्दी के मौसम में आप अगर गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको यहां पर कई तरीकों का इस्तेमाल करना जरूरी होता है।
1- कपड़ों को दिखाएं धूप
सर्दी के मौसम में आप गर्म कपड़ों से आ रही बदबू को दूर करने के लिए सबसे कारगर तरीके में से एक धूप दिखाने का तरीका अपना सकते है। इस तरीके से काफी समय से बंद रहे गर्म कपड़ों की सीलन और बदबू को दूर कर सकेगा। इसके लिए आप तीन से चार बार इसे उलट-पलट कर धूप दिखा सकते है।
2- कपूर का इस्तेमाल
सर्दी के मौसम में इस्तेमाल करने से पहले आप रजाई और कंबल को धूप दिखाने का तरीका अपनाने के अलावा आप कपूर का इस्तेमाल कर सकते है। अगर धूप नहीं निकल रही है और बदबू से कंबल ओढ़ना मुश्किल हो रहा है तो आप एक और काम काम कर सकती हैं। इसके लिए कपूर का इस्तेमाल कर सकते है।
3-एरोमैटिक ऑयल्स है जरूरी
सर्दी के मौसम में आप रजाई और कंबल के सीलन और बदबू मिटाने के लिए आप एरोमैटिक ऑयल्स आधारित चीजों का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आप इन ऑयल्स में लौंग, लैवेंडर या पिपरमिंट एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें शामिल कर सकते है। इसके लिए गर्म कपड़ों की बदबू और सीलन की समस्या दूर हो जाती है। इन चीजों का इस्तेमाल करने से रजाई और कंबल की बदबू दूर होती है।
ये भी पढ़ें- भारत के इस अनोखे मंदिर में भक्तों को मिलता है गजब का प्रसाद, जन्मदिन पर देते हैं केक
4- सफेद सिरका का करें उपयोग
सर्दी के मौसम में आप रजाई और कंबल में आई बदबू को दूर करने के लिए सफेद सिरका का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आप स्प्रे बॉटल लें इसमें सिरके को भरकर रख लें। गर्म कपड़ों में अगर आप इसका इस्तेमाल करते है तो और गर्म कपड़ों पर छिड़कते है तो रजाई और कंबल की बदबू तुरंत दूर हो जाती है।
ये भी पढ़ें- आज से अपने रूटीन में कर लें छोटे-मोटे बदलाव, सर्दियों में नहीं होगी कोई बीमारी
5- बेकिंग सोडा है कारगर
गर्म कपड़ों में आई बदबू को मिटाने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते है इसके रजाई और कंबल में आई दुर्गंध दूर हो जाती है। इसके लिए आप गर्म कपड़ों को पहनने के इस्तेमाल करने से पहले कपड़ों पर बैंकिंग सोडा छिड़क कर रख दें। इसके लिए आप वैक्यूम क्लीनर की मदद लें इसके आपके गर्म कपड़ों की बदबू दूर हो जाती है।