नई दिल्ली में बारिश के दौरान कर्तव्य पथ का दृश्य (सोर्स: पीटीआई)
दिल्ली में मानसून ने रविवार को दस्तक दे दी है। इसके बाद मौसम विभाग ने ऐलान कर दिया है कि अब मानसून ने पूरे देश कवर कर लिया है। इसके चलते 29 जून को दिल्ली-एनसीआर में जमकर बारिश हुई, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।
मानसून अपनी सामान्य तिथि से करीब एक सप्ताह पहले पूरे देश में पहुंच गया, जिसके चलते राष्ट्रीय राजधानी और अन्य उत्तरी राज्यों में बारिश हुई और कई पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन हुआ। आईएमडी के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून सामान्य रूप से 8 जुलाई तक पूरे देश को कवर करता है लेकिन इस बार समय से पहले पहुंच चुका है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार और नैनीताल समेत उत्तराखंड के कई जिलों में 30 जून को भारी बारिश के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। शिमला मौसम विज्ञान केंद्र ने हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों के लिए मूसलाधार वर्षा का ऐसा ही ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। राज्य में 20 जून को मानसून के आगमन के बाद से बारिश से संबंधित घटनाओं में 20 लोगों की जान जा चुकी है।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मौसम विभाग द्वारा रविवार को भारी से बहुत भारी वर्षा के लिए जारी किए गए ‘रेड’ अलर्ट के मद्देनजर कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और सोलन जिलों के उपायुक्तों को 30 जून को स्कूल बंद रखने का निर्देश दिया है।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में भारी मानसूनी बारिश के बाद ब्यास नदी उफान पर (सोर्स: पीटीआई)
मौसम विभाग ने रविवार शाम को जारी संशोधित चेतावनी में कहा कि सोमवार शाम तक कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और शिमला जिलों में अलग-अलग स्थानों पर तथा कुल्लू और चंबा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
हरियाणा में मानसून एक्टिव हो गया है। मौसम विभाग ने आज पूरे प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया है। अंबाला, यमुनानगर पंचकूला और झज्जर में रविवार देर रात से बारिश हो रही है। अभी फरीदाबाद, पानीपत और झज्जर में बादल छाए हुए हैं। बारिश के आसार हैं।
यूपी में सोमवार को बारिश का अलर्ट है। 35 जिलों में भारी, जबकि 40 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। पिछले 24 घंटे में बाढ़ और बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई है।
30 जून से दक्षिण बिहार में मॉनसून सक्रिय हो रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के ने सोमवार से दक्षिण बिहार के सभी 19 जिलों में तेज बारिश होगी। नवादा, गया, रोहतास और औरंगाबाद समेत 12 जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कई जिलों में बिजली की कड़क के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का भी पूर्वानुमान है।
कोविड-19: देशभर में कोरोना संक्रमण के 29 नए मामले, 3 लोगों की मौत
पुणे मौसम विभाग कोंकण और मध्य महाराष्ट्र में मूलसाधार बारिश की संभावना जताई है। वहीं उत्तर मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के कुछ जिलों में 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने और मूलसाधार बारिश होने की चेतावनी जारी की है।