हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन से सड़कें खराब हो गई, भारी बारिश से बाढ़ के हालात (सोर्स: सोशल मीडिया)
देश के लगभग सभी राज्यों में मानसून आ चुका है, वहीं इस बार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मानसून आने में देरी हुई है, जिसके चलते शहरवासियों को चिलचिलाती धूप और बढ़ती उमस का सामना करना पड़ रहा है। इधर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में बादल फटने से हाहाकार मचा हुआ है। जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी उफान पर है। मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी लगातार बारिश का दौरा जारी है।
देश की राजधानी दिल्ली में मानसून के बढ़ते इंतजार के चलते शुक्रवार को भी लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने पिछले हफ्ते जहां बारिश और आंधी का अनुमान जताया था, वहीं मानसून का इंतजार अभी भी जारी है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार यानी 28 जून को गुजरात, उत्तराखंड में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश होगी। वहीं केरल, मध्य महाराष्ट्र में भारी ज्यादा बारिश होगी। इसको देखते हुए इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं देश के बाकी हिस्से में गरज-चमक के साथ भारी बारिश यानी 7 से 11 सेटीमीटर बारिश की संभावना है। इसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
28 जून 2025 के लिए मौसम की चेतावनी#WeatherUpdate #IndiaWeather #weatherforecast #Lightning #Rainfall #thunderstorm #monsoon2025 #IndiaWeather #WeatherUpdate #Forecast #Meteorology #Gujarat #Odisha #Jammu #HimachalPradesh #Uttarakhand #Rajasthan #UttarPradesh #MadhyaPradesh… pic.twitter.com/kcfmAFndGP
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 27, 2025
मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
Weather Warning for 28th June 2025#WeatherUpdate #IndiaWeather #weatherforecast #Lightning #Rainfall #thunderstorm #monsoon2025 #IndiaWeather #WeatherUpdate #Forecast #Meteorology #Gujarat #Odisha #Jammu #HimachalPradesh #Uttarakhand #Rajasthan #UttarPradesh #MadhyaPradesh… pic.twitter.com/jKOmLixOfP
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 27, 2025
मानसून की पहली भारी बारिश और बादल फटने से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में तबाही मची है। धर्मशाला और कुल्लू जिलों में बादल फटने के बाद लापता हुए 5 पर्यटकों और उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में सड़क दुर्घटना के बाद उफनती अलकनंदा नदी में बह गए 8 पर्यटकों की तलाश जारी है।
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के चलते चिनाब नदी उफान पर है। नदी का जलस्तर बढ़ने से बगलिहार जलविद्युत परियोजना में बाढ़ आ गई है। डोडा-किश्तवाड़-रामबन रेंज के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) श्रीधर पाटिल ने लोगों से नदियों और उफनती धाराओं से दूर रहने का आग्रह किया।
राजस्थान में कई इलाके मूसलाधार बारिश से जलमग्न हो गए हैं। शुक्रवार को पूर्वी राजस्थान के विभिन्न जिलों में भी भारी बारिश दर्ज की गई। बांसवाड़ा जिले के सज्जनगढ़ में सबसे ज्यादा 130 मिमी बारिश हुई। जयपुर के बस्सी में भी 110 मिमी बारिश दर्ज की गई।
पुरी में रथ यात्रा के दौरान उमड़े जनसैलाब से अव्यस्था, भीड़ में श्रद्धालु घायल
उत्तर प्रदेश में 29 जून यानी रविवार से मानसून की बारिश एक बार फिर जोर पकड़ेगी। दक्षिणी हिस्से सोनभद्र से शुरू होकर राज्य के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए मुजफ्फरनगर, मेरठ, बरेली, पीलीभीत, झांसी, ललितपुर समेत दस जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 40 जिलों में आंधी-तूफान और बिजली गिरने की आशंका है।