Breaking News Live Update: बिहार के मंत्री नितिन नबीन बीजेपी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद दिल्ली स्थिति पार्टी मुख्यालय पहुंचे। जहां पर उनका शानदार स्वागत किया गया। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी आज से जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान की चार दिन की यात्रा पर रवाना हुए। इस यात्रा के अंतिम चरण में पीएम ओमान पहुंचेंगे।
15 Dec 2025 10:13 PM (IST)
पंजाब के मोहाली में हुई फायरिंग में घायल हुए खिलाड़ी को लेकर फोर्टिस अस्पताल ने बयान जारी करते हुए कहा कि "हमें यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि 30 साल के कबड्डी खिलाड़ी श्री कंवर दिग्विजय सिंह को 15 दिसंबर 2025 को शाम 6:05 बजे गोली लगने की चोटों के साथ फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली लाया गया था। तुरंत क्लिनिकल जांच के बावजूद, उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस मुश्किल समय में हम उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।"
#UPDATE | Mohali, Punjab | "We are deeply saddened to confirm that Mr Kanwar Digvijay Singh, a 30-year-old Kabaddi player, was brought to Fortis Hospital Mohali at 6:05 PM on 15th December 2025 with gunshot injuries. Despite immediate clinical assessment, he was declared brought… https://t.co/FXWLatkyyH
— ANI (@ANI) December 15, 2025
15 Dec 2025 09:25 PM (IST)
पटना सिटी SDO के घर के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने 6-7 कारतूस बरामद किए हैं और CCTV फुटेज और पीड़ित के मोबाइल की मदद से जांच कर रही है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
Patna, Bihar: A young man was shot dead near the Patna City SDO’s residence. Police recovered 6–7 cartridges and are investigating using CCTV footage and the victim’s mobile. The victim’s identity is yet to be confirmed pic.twitter.com/S7ByGYM3Kg
— IANS (@ians_india) December 15, 2025
15 Dec 2025 07:00 PM (IST)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 16 दिसंबर, 2025 को दिल्ली कैंटोनमेंट के रक्षा संपदा भवन में रक्षा संपदा दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे। वह देश भर में फैले 61 कैंटोनमेंट बोर्ड के रक्षा भूमि प्रबंधन और नगर प्रशासन के क्षेत्र में सार्वजनिक सेवा में उत्कृष्टता के लिए रक्षा मंत्री पुरस्कार प्रदान करेंगे।
Raksha Mantri Rajnath Singh will preside over the Defence Estates Day Celebrations at Raksha Sampada Bhawan, Delhi Cantonment on December 16, 2025. He will confer the Raksha Mantri Awards for Excellence in public service in the field of Defence Land Management and Municipal… pic.twitter.com/HpGVwyQJAX
— IANS (@ians_india) December 15, 2025
15 Dec 2025 06:31 PM (IST)
बिहार बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने कहा, "मैं केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे इस ज़िम्मेदारी के लायक समझा। पूरी ईमानदारी से हम सरकार और संगठन के बीच तालमेल बिठाने और पार्टी को और मज़बूत करने का काम करेंगे। भारतीय जनता पार्टी पार्टी के हर कार्यकर्ता के लिए माँ जैसी है।"
Patna, Bihar: BJP State President Sanjay Saraogi says, "I express my gratitude to the central leadership and the state leadership for considering me worthy of this responsibility. With complete honesty, we will work to establish coordination between the government and the… pic.twitter.com/oGTeupiJ1h
— IANS (@ians_india) December 15, 2025
15 Dec 2025 05:36 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जॉर्डन के अम्मान पहुंच गए हैं। यहां एक होटल में उनके स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीयता की स्पष्ट झलक देखकर पीएम मोदी भी भावविभोर हो गए।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi witnesses a cultural performance as he arrives at a hotel in Amman, Jordan
(Source: ANI/DD) pic.twitter.com/MIZBtOy2l5
— ANI (@ANI) December 15, 2025
15 Dec 2025 04:40 PM (IST)
बीते कल नितिन नबीन को बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यरिणी का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने और उत्तर प्रदेश भाजपा के निए अध्यक्ष की घोषणा के बाद आज पार्टी ने बिहार के लिए भी अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। इस बार संजय सरावगी को राज्य में बीजेपी की कमान सौंपी गई है।
Sanjay Saraogi, MLA, has been appointed as the State President of the Bharatiya Janata Party, Bihar. pic.twitter.com/qYezyJsijJ
— ANI (@ANI) December 15, 2025
15 Dec 2025 04:01 PM (IST)
बिहार के मंत्री नितिन नबीन बीजेपी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद दिल्ली स्थिति पार्टी मुख्यालय पहुंचे। जहां पर उनका शानदार स्वागत किया गया। इससे पहले एयरपोर्ट पर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और अन्य नेताओं ने इंदिरा गांधी एयरपोर्ट उनका स्वागत किया था।
#WATCH | Delhi: Bihar Minister Nitin Nabin receives a grand welcome as he arrives at the BJP headquarters after being appointed as the working president of the party pic.twitter.com/txOe5jieP7
— ANI (@ANI) December 15, 2025
15 Dec 2025 03:55 PM (IST)
बजरंग दल के संस्थापक विनय कटियार ने पूर्व सांसद राम विलास दास वेदांती के निधन पर कहा, " रामविलास दास वेदांती जैसे संत, जो सांसद भी रहे, उनका गुजर जाना आसमयिक हुआ नुकसान है।"
Lucknow, Uttar Pradesh: Bajrang Dal founder Vinay Katiyar on the demise of Former MP Ram Vilas Das Vedanti says, "When someone passes away, especially a saint like Ramvilas Das Vedanti, who also served as a Member of Parliament, it is a sudden loss..." pic.twitter.com/OortmytVVy
— IANS (@ians_india) December 15, 2025
15 Dec 2025 03:04 PM (IST)
मध्य प्रदेश के सिंगरौली में काटे जा रहे जंगलों को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। इस दौरान एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत अन्य नेताओं ने भाजपा और प्रदेश सरकार पर सवाल उठाए हैं।
LIVE: Press briefing by senior Madhya Pradesh leaders at Congress Office, New Delhi. https://t.co/s5Jsjscgo2
— Congress (@INCIndia) December 15, 2025
15 Dec 2025 01:56 PM (IST)
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह एक एक करके करीब 25 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और करीब 20 लोग घायल हो गए।
15 Dec 2025 01:43 PM (IST)
राम मंदिर आंदोलन के अग्रणी संत पूर्व सांसद डॉ. रामविलास दास वेदांती का सोमवार सुबह निधन हो गया। वे 67 साल के थे। मध्यप्रदेश के रीवा में उन्होंने अंतिम सांस ली।
15 Dec 2025 01:01 PM (IST)
केंद्र सरकार ने मनरेगा को खत्म कर ग्रामीण रोजगार के लिए नया कानून लाने का विधेयक लोकसभा सदस्यों में बांटा है। ‘विकसित भारत-गारंटी फॉर रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण)’ विधेयक 2025 में 125 दिनों के रोजगार की कानूनी गारंटी का प्रस्ताव है। प्रियंका गांधी ने इस पर सवाल उठाया है और पूछा है कि महात्मा गांधी का नाम क्यों हटाया जा रहा?
15 Dec 2025 12:24 PM (IST)
केंद्र सरकार ने मनरेगा को खत्म कर ग्रामीण रोजगार के लिए नया कानून लाने का विधेयक लोकसभा सदस्यों में बांटा है। ‘विकसित भारत-गारंटी फॉर रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण)’ विधेयक 2025 में 125 दिनों के रोजगार की कानूनी गारंटी का प्रस्ताव है।
15 Dec 2025 11:50 AM (IST)
#WATCH | Patna, Bihar: BJP's newly-appointed national working president, Bihar Minister Nitin Nabin leaves for Delhi. pic.twitter.com/PR4Qd9Ve8J
— ANI (@ANI) December 15, 2025
15 Dec 2025 11:46 AM (IST)
ग्रेटर नोएडा ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर एक दर्जन से ज्यादा वाहन कोहरे की वजह से आपस में टकरा गए हैं। वाहन में भरे हुए आलू सड़कों पर बिखर गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
15 Dec 2025 11:23 AM (IST)
संसद का शीतकालीन सत्र जारी है और इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने सभी सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है। बीजेपी ने अपने सभी सांसदों से 15 दिसंबर से 19 दिसंबर तक सदन में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। माना जा रहा है कि इस दौरान कई महत्वपूर्ण बिलों को सदन में पेश किया जाएगा।
15 Dec 2025 11:17 AM (IST)
राज्यसभा में जेपी नड्डा ने कहा, "सोनिया गांधी जी को कल कांग्रेस की रैली में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ लगाए गए नारों के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। कल कांग्रेस की रैली में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नारे लगाए गए। यह कांग्रेस पार्टी की सोच और मानसिकता को दर्शाता है। प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसी बातें कहना निंदनीय है। सोनिया गांधी जी को इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।"
Speaking in the Rajya Sabha, Union Minister JP Nadda says, "Sonia Gandhi ji should apologise to the nation for slogans raised against PM Modi in the Congress rally yesterday."
"In the Congress rally yesterday, slogans were raised against PM Modi. This shows the Congress party's… pic.twitter.com/oWwUKj1DEQ
— ANI (@ANI) December 15, 2025
15 Dec 2025 11:06 AM (IST)
नौकरी के बदले ज़मीन मामले में CBI ने दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट को बताया कि एक और आरोपी की मौत हो गई है। कोर्ट ने CBI को मृत आरोपी और दूसरे आरोपियों की रिपोर्ट दाखिल करने के लिए समय दिया है। मामले की अगली सुनवाई 19 दिसंबर को होगी।
15 Dec 2025 10:09 AM (IST)
नरेंद्र मोदी अगले तीन दिनों की जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान यात्रा के लिए सोमवार को रवाना हुए। उन्हेंने एक्स पोस्ट पर कहा, “अगले तीन दिनों में, मैं जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान जाऊंगा। ये तीन महत्वपूर्ण साझेदार हैं जिनके साथ भारत के सदियों पुराने सभ्यतागत संबंध और मजबूत द्विपक्षीय रिश्ते हैं।"
Over the next three days, will be going to Jordan, Ethiopia and Oman. These are three valued partners with whom India has age-old civilisational ties and strong bilateral relations.https://t.co/QSkwR9m6IZ
— Narendra Modi (@narendramodi) December 15, 2025
15 Dec 2025 09:32 AM (IST)
बिहार के मुजफ्फरपुर में एक पिता ने मानसिक तनाव और आर्थिक तंगी के चलते अपने पांच बच्चों को फंदे से लटका दिया और खुद भी फांसी लगा ली।
15 Dec 2025 09:02 AM (IST)
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) आज पहलगाम आतंकी हमले की चार्जशीट दायर करेगी, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी और हमले को पाकिस्तान-स्थित आतंकवादियों ने अंजाम दिया था। NIA की जांच में तीन पाकिस्तानी आतंकियों की सीधी संलिप्तता सामने आई है। चार्जशीट जम्मू स्थित NIA की विशेष अदालत में पेश की जाएगी।
15 Dec 2025 08:26 AM (IST)
सिडनी में हमला करने वाला नवीद अकरम, रिटायर्ड पाकिस्तानी सेना के जनरल सादिक अकरम का बेटा है। वह कुछ महीने पहले ISIS में शामिल हुआ था।
15 Dec 2025 07:43 AM (IST)
राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद नितिन नबीन का आज बीजेपी मुख्यालय में भव्य स्वागत होगा। दोपहर 12 बजे वह कार्यभार संभालेंगे। बीजेपी के सभी बड़े नेता नितिन नबीन के स्वागत और कार्यभार संभालने के मौके पर मौजूद रहेंगे।
15 Dec 2025 06:54 AM (IST)
दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे कड़कड़ाती ठंड ने दस्तक दे दी है।
15 Dec 2025 06:43 AM (IST)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान की चार दिन की यात्रा पर रवाना होंगे। इस यात्रा के अंतिम चरण में पीएम ओमान पहुंचेंगे।