E-Cigarette पीते हुए कैमरे में कैद हुए TMC सांसद, ओम बिरला तक पहुंची बात, होगा ऐक्शन- देखें VIDEO
TMC MP Sougata Roy Smoking Video: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद सौगत राय गुरुवार, 11 दिसंबर को संसद परिसर में ई-सिगरेट पीते हुए एक वीडियो में दिखाई दिए। यह वीडियो उस समय सामने आया जब भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में इस मुद्दे को उठाया।
वीडियो में भाजपा नेता गिरिराज सिंह और गजेन्द्र शेखावत सौगत राय से बात करते हुए नजर आए, और उन्हें आरोप लगाते हुए देखा गया कि वह नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं और दूसरों की सेहत को खतरे में डाल रहे हैं।
अनुराग ठाकुर के आरोपों पर सौगत राय ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है। राय ने स्पष्ट किया कि वह संसद भवन के अंदर धूम्रपान नहीं कर रहे थे, और उस समय सदन में मौजूद भी नहीं थे। उन्होंने यह भी कहा कि यह मामला स्पीकर के अधिकार क्षेत्र में आता है और स्पीकर उचित कार्रवाई करेंगे। साथ ही, राय ने सवाल उठाया कि इसे राजनीतिक मुद्दा क्यों बनाया जा रहा है।
TMC सांसद के 30 मीटर दूर सिगरेट पीने से गिरिराज सिंह जी के नाक में इरीटेशन हो जाती है , लेकिन देश और दिल्ली की गंदी हवा से निपटने के लिए स्पॉटीफाई में वंदे मातरम् चला के अनुलोम विलोम और कपाल भाटी से काम चला लेते हैं। pic.twitter.com/INXYKM3bMY — खुरपेंच (@khurpenchh) December 12, 2025
सौगत राय ने कहा, “मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता क्योंकि मैं सदन में नहीं था और मुझे नहीं पता किसने धूम्रपान किया और किसने शिकायत की है। यह स्पीकर का अधिकार है कि वे जांच करके कार्रवाई करें… इसे राजनीतिक मुद्दा क्यों बनाया जा रहा है?”
सौगत राय ने यह भी कहा कि संसद परिसर के खुले क्षेत्र में धूम्रपान करना अनुमति के दायरे में आता है, और केवल संसद भवन की इमारत के अंदर इसका प्रतिबंध है। मीडिया द्वारा सवाल उठाए जाने पर उन्होंने कहा, “क्या आप अब स्पीकर बन गए हैं? क्या सिर्फ एक मोबाइल फोन लेकर आप सुधार करेंगे?”
यह भी पढ़ें- कफ सीरप मामले में ED का बड़ा एक्शन, यूपी-झारखंड और गुजरात में कई ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी
इसी बीच भाजपा के सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को औपचारिक रूप से पत्र लिखकर एक गंभीर शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि आल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक सांसद ने संसद के नियमों और वैधानिक कानूनों का उल्लंघन किया है।