गोलपारा. असम (Assam) के गोलपारा जिले (Golpara District) में गुरुवार को जंगली हाथियों (Wild Elephants) के हमले में एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि, दो अन्य घायल हो गए है। वहीं, इस घटना में दो वहां भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। यह जानकारी वन विभाग के एक अधिकारी ने दी है।
लखीपुर के वन परिक्षेत्र अधिकारी ध्रुबा दत्ता ने कहा, “गोलपारा में आज जंगली हाथियों के हमले में एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। इस घटना में दो वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।”
Assam | Three people including a child were killed and two others injured after they were attacked by wild elephants in Goalpara today, says Dhruba Dutta, Forest Range Officer, Lakhipur.
Two vehicles were also damaged in the incident, the official adds. pic.twitter.com/PctllBPzjx
— ANI (@ANI) December 15, 2022
यह घटना गोलपारा जिले के लखीपुर वन परिक्षेत्र के लखीपुर-अगिया मार्ग पर हुई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।
स्थानियों के मुताबिक हाथियों का झुंड अचानक जंगल से सड़क पर आ गया। गुस्साए हाथियों ने सड़क से गुजर रहे ऑटोरिक्शा पर हमला कर उसे पलट दिया। जिससे ऑटोरिक्शा में सवार यात्री घबरा गए। वह इधर-भागकर अपनी जान बचाने प्रयास करने लगे।
हाथी इतने में ही नहीं रुके। उनहोंने सड़क से गुजर रही एक मारुती सुजुकी स्विफ्ट को जोरदार टक्कर मार दी और उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने हाथियों को जंगल में वापस भगा दिया। वहीं, इसकी सुचना पुलिस और वन विभाग को दी गई।