मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Bollywood Actor Sushant Singh Rajput) की मौत के दो साल से अधिक समय के बाद मुंबई के कूपर अस्पताल (Cooper Hospital) में एक मुर्दाघर में काम करने वाले रूप कुमार शाह (Roopkumar Shah) ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि अभिनेता की मौत आत्महत्या का मामला नहीं लगती। राजपूत के शरीर पर चोट के निशान थे।
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 ने मुंबई स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। इसके बाद उनका मुंबई के कूपर अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एक्टर की मृत्यु को आत्महत्या करार दिया गया था।
It's doctor's job as to what to write in Post mortem report. He should get justice. Everyone can tell by looking at the picture of Sushant Singh Rajput that he was murdered. If the investigating agency will call me, I will also tell them: R Shah, Mortuary Servant, Cooper Hospital pic.twitter.com/u6hoR0OYd3
— ANI (@ANI) December 26, 2022
रूप कुमार शाह ने कहा, “जब मैंने सुशांत सिंह राजपूत का शव देखा तो यह आत्महत्या का मामला नहीं लगा। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। मैं अपने सीनियर के पास गया लेकिन उन्होंने कहा कि हम बाद में इस पर चर्चा करेंगे।”
शाह ने कहा, “पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या लिखना है ये हमारा काम नहीं है ये काम डॉक्टर का है। उसे न्याय मिलना चाहिए। सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर देखकर हर कोई बता सकता है कि उनका मर्डर किया गया था। अगर जांच एजेंसी मुझे फोन करेगी तो मैं उन्हें ये भी बता दूंगा।”