नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (आप) सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh), दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) और एनडी गुप्ता (ND Gupta) ने 19 जनवरी को होने वाले राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) के लिए दिल्ली में अपना नामांकन दाखिल किया।
संजय सिंह द्वारा आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करने के बाद, उनकी पत्नी अनीता सिंह ने कहा, “पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद वह उत्साह से भर गए। हमें न्यायपालिका पर भरोसा है, वह जल्द ही रिहा होंगे और संसद में वापस जाएंगे।”
#WATCH | Delhi: After AAP MP Sanjay Singh filed his nomination for the forthcoming Rajya Sabha elections, his wife Anita Singh says, "…he was filled with excitement after meeting the party workers…We have faith in the judiciary, he will be released soon and will go back to… pic.twitter.com/xc7bT1qLRf
— ANI (@ANI) January 8, 2024
वहीं, स्वाति मालीवाल ने कहा, “मैं बहुत भावुक हूं। मैं अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को धन्यवाद देना चाहती हूं। आंदोलन जो 2006 में शुरू हुआ था वह अब संसद तक जाएगा। मैंने दिल्ली महिला आयोग में कड़ी मेहनत की है। मुझे डीसीडब्ल्यू में काम करने की याद आएगी।”
#WATCH | Delhi: After filing nomination for Rajya Sabha, Former Chairperson of Delhi Commission for Women and AAP Rajya Sabha candidate Swati Maliwal says, "I am very emotional… I want to thank Arvind Kejriwal, Manish Sisodia and Sanjay Singh… The agitation which began in… pic.twitter.com/rlhMRirRXZ
— ANI (@ANI) January 8, 2024
गौरतलब है कि संजय सिंह, सुशील कुमार गुप्ता और एनडी गुप्ता का छह साल का कार्यकाल 27 जनवरी को समाप्त हो रहा है। सुशील गुप्ता की जगह लेने के लिए पार्टी ने मालीवाल को उम्मीदवार बनाया है। मालीवाल, एनडी गुप्ता और सिंह ने सिविल लाइंस स्थित दिल्ली परिवहन आयुक्त कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया।
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 9 जनवरी है, जबकि नामांकन की जांच 10 जनवरी को होगी। उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तारीख 12 जनवरी है। शुक्रवार को AAP द्वारा राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारे जाने के बाद मालीवाल ने DCW अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया।