दीया कुमारी व रामजी लाल सुमन (डिजाइन फोटो)
नई दिल्ली: औरंगजेब कब्र विवाद धीरे-धीरे फैलता जा रहा है। नागपुर में आग लगाने के बाद अब यह आगे बढ़ रहा है। वहीं, राजनेता इस इस चिंगारी को हवा देने का काम कर रहे हैं। बीते कल समाजवादी पार्टी के सांसद ने औरंगजेब के मुद्दे पर बोलते हुए संसद में कुछ ऐसा कहा कि समूचे देश खासकर राजस्थान में सियासी भूचाल ला दिया है। उनके इस बयान पर सूबे की डिप्टी सीएम ने पलटवार किया है।
दरअसल, बीते कल यानी शनिवार को समाजवादी पार्टी के नेता और सांसद रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा कहती है कि मुसलमानों में बाबर में डीएनए है,आखिर उसे भारत लाया कौन? राणा सांगा इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबार को लेकर आया था। अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो।
राज्यसभा में उपसभापति हरिवंश को संबोधित करते हुए सपा सांसद रामजी लाल सुमन बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों का तकियाकलाम हो गया है कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है। हिन्दुस्तान का मुसलमान तो बाबर को अपना आदर्श मानता नहीं है। वह मोहम्मद साहब को आदर्श मानता है, सूफी संतों के परंपरा को अपना आदर्श मानता है।
उन्होंने आगे कहा कि सभापति महोदय मैं ये जानता चाहता हूं कि बाबर को लाया कौन? बाबर को इम्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लेकर आया था। मुसलमान तो बाबर की औलाद हैं और तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। बाबर की आलोचना तो करते हैं लेकिन राणा सांगा की क्यों नहीं करते हैं।
सपा के नेता अपने संस्कारों के अनुरूप तुष्टिकरण की सियासत में इस कदर डूब चुके हैं कि वो विदेशी आक्रांताओं का महिमामंडन करने के लिए भारतीय महापुरुषों को अपमानित करने में जरा सा भी परहेज नहीं करते। ससंद में सपा सांसद रामजी लाल सुमन की टिप्पणी बेहद शर्मनाक है, उन्हें अपने इस बयान… pic.twitter.com/rPSmwVzpiy — BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) March 22, 2025
समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के बयान पर राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि संसद में उस सांसद का बयान गलत था, उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था। उन्हें इतिहास का कोई ज्ञान नहीं है। राणा सांगा ने मेवाड़ और राजस्थान के लिए बहुत कुछ किया है।
देश और दुनिया की सभी बड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
राजस्थान की डिप्टी सीएम ने कहा कि विपक्ष बिना उचित शोध और जानकारी के महाराणा प्रताप और राणा सांगा के खिलाफ ऐसे बयान दे रहा है। उन्होंने मातृभूमि के लिए बहुत युद्ध लड़े। ऐसे व्यक्तित्वों के लिए इस तरह के ओछे बयान देना ठीक नहीं है।
रामजी लाल वर्मा के इस बयान के बाद भाजपा के कई नेताओं ने इसकी आलोचना की है। भाजपा नेता संजीव बालियान ने कहा कि रामजी लाल सुमन द्वारा संसद में महान योद्धा राणा सांगा को देशद्रोही कहना राजपूत और हिंदू समाज का अपमान है। सपा को इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। वहीं, मनोज तिवारी ने कहा कि कुछ लोग औरंगजेब को हीरो बना रहे हैं। औरंगजेब देश का दुश्मन था। हमने कभी नहीं कहा कि मुसलमान बाबर के वंशज हैं।