Rajya Sabha Election
नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी (SP) ने राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का नाम घोषित कर दिया है। सपा ने पूर्व सांसद रामजीलाल सुमन, जया बच्चन और पूर्व आईएएस अधिकारी आलोक रंजन को उम्मीदवार बनाया है।
सपा उम्मीदवारों के ये हैं तीन नाम
सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने मंगलवार को एक समाचार एजेंसी को बताया कि पार्टी ने पूर्व सांसद रामजीलाल सुमन, जया बच्चन और पूर्व आईएएस अधिकारी आलोक रंजन को आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने बताया कि यह सभी उम्मीदवार आज 12 बजे से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू करेंगे।
लगातार पांचवीं बार जया बच्चन
पार्टी ने एक बार फिर जया बच्चन पर भराेसा जताया है। सपा लगातार पांचवीं बार जया बच्चन को राज्यसभा भेजने जा रही है। सपा ने राज्यसभा में पीडीए यानी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक के लिए मुलायम के करीबी और कद्दावर दलित नेता रामजी लाल सुमन पर भरोसा जताया है। पूर्व सांसद रामजीलाल सुमन पार्टी के सचिव भी हैं।