नई दिल्ली: बीते साल हिन्दुस्तान से लेकर पाकिस्तान तक एक ही लव स्टोरी की चर्चा रही वो हैं सीमा हैदर (Seema Haider) और सचिन मीना (Sachin Meena) की। नया साल आते आते सीमा हैदर ने एक गुड न्यूज़ दी है। एक मीडिया समूह को दिए गए मुलाकात में उन्होंने कहा कि वह इसी साल सचिन के बच्चे की मां बनेंगी।
पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने एक न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि वो जल्द ही मां बनेंगी। जब पत्रकार ने उन्हें पूछा क्या होली वह तक मां बन जाएंगी, जिस पर सीमा हैदर ने जवाब देते हुए कहा कि इतनी जल्दी तो नहीं लेकिन हां मेरा और सचिन का एक बच्चा जरूर होगा। सीमा हैदर ने आगे कहा कि वो खुद चाहती हैं उसका और सचिन का एक बेबी हो।
सीमा के प्रेग्नेंसी की खबर को सचिन के पिता ने भी अपनी बातों से कंफर्म किया है। मुलाकात के दौरान सचिन के पिता ने कहा कि उन्होंने बहू का हाथ देख लिया है और उसे लड़का ही होगा। सीमा के ससुर ने कहा कि वो जिसका हाथ देखकर बताते हैं वो कभी झूठ नहीं होता।
जानकारी के लिए बता दें कि मोबाइल पर पब्जी गेम खेलते हुए पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर और उत्तर प्रदेश के सचिन को एक दूसरे से प्यार हो गया था। इसके बाद वह अवैध तरीके से नेपाल के रास्ते से पाकिस्तान से भारत गई थी।