(कांसेप्ट फोटो सौ. सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में रविवार को मामूली- सी सुधार हुआ और इससे संबंधित AQI ‘गंभीर’ श्रेणी से घटकर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आ गया। हलांकि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली में सुबह 8 बजे वायु गुणवत्ता AQI 357 मापा गया है। जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। इसके साथ ही जबकि शनिवार शाम 4 बजे 24 घंटे का औसत एक्यूआई 412 दर्ज किया गया था।
आनंद विहार में वायु गुणवत्ता फिर भी ‘गंभीर’ श्रेणी में ही रही और AQI 404 मापा गया है। इसके साथ ही राजधानी की वायु गुणवत्ता लगभग 1 महीने से खतरनाक बनी हुई है। यहां 30 अक्टूबर को पहली बार एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया था। जिसके दौरान लगातार 15 दिन तक ये इसी श्रेणी में रहा। और दिल्ली में पिछले रविवार को वायु गुणवत्ता इससे ज्यादा खराब होकर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई थी। हलांकि सोमवार और मंगलवार को भी ये इसी श्रेणी में रही।
देश से जुड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
AQI में हो रहा है सुधार ( कांसेप्ट फोटो सौ. सोशलल मीडिया )
बता दें कि फिर से वायु गुणवत्ता खराब होने लगी और अब दोबारा ‘गंभीर’ श्रेणी के करीब पहुंच गई है। मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस मापा गया है। साथ ही उन्होनों कहा है कि यहां सुबह या रात के समय हल्का कोहरा छाए रहने तथा अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की पूरी संभावना है। इसके साथ ही राजधानी में सुबह 8 बजे आर्द्रता का स्तर 75 प्रतिशत दर्ज किया गया।