राकेश टिकैत (फोटो-सोशल मीडिया)
Rakesh Tikait Remark on Bengal Babri Masjid Issue: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने लखनऊ में आयोजित महापंचायत के बाद केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने पश्चिम बंगाल में कथित बाबरी मस्जिद के निर्माण को लेकर एक चौंकाने वाला दावा किया है। टिकैत ने कहा कि अगर वहां मस्जिद बनती है, तो इसका सीधा फायदा भाजपा को मिलेगा। उन्होंने राहुल गांधी द्वारा गृहमंत्री को दी गई डिबेट चुनौती पर भी अपनी राय रखी और कहा कि भाजपा वाले राहुल से कभी डिबेट नहीं करेंगे।
एक मीडिया संस्थान से विशेष बातचीत में टिकैत ने कहा कि देश में वैचारिक क्रांति चल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि न तो MSP गारंटी कानून बना और न ही 22 जनवरी 2021 के बाद सरकार ने किसानों से कोई बात की। आगरा में टोरंटो कंपनी की मनमानी और स्मार्ट मीटर के जरिए ज्यादा वसूली का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि निजीकरण से देश गुलाम हो रहा है। कोडीनयुक्त कफ सिरप मामले पर उन्होंने कहा कि यह नेटवर्क सरकार और मंत्रियों की मिलीभगत के बिना नहीं चल सकता।
राहुल गांधी के डिबेट चैलेंज पर टिकैत ने साफ कहा कि भाजपा का कोई भी बड़ा नेता उनसे बहस नहीं करेगा। उनके अनुसार, केवल पैसे लेकर बोलने वाले प्रवक्ता ही टीवी पर आते हैं जिन्हें पार्टी की बात रखने की तनख्वाह मिलती है। उन्होंने चुनाव आयोग को भी कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि यह निष्पक्ष संस्था नहीं रही, बल्कि पूरी तरह भाजपा के इशारे पर काम कर रही है। एसआईआर सर्वे के दौरान बीएलओ की मौत पर उन्होंने कहा कि मौत कहीं भी हो सकती है, लेकिन वोटर लिस्ट की खामियां सुधारना जरूरी है।
यह भी पढ़ें: BJP ने फिर चौंकाया: आखिरकार पार्टी को मिल गया नया अध्यक्ष, JP नड्डा की जगह लेंगे नितिन नबीन
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की चर्चा पर टिकैत ने कहा कि यह सब सरकार करवा रही है। मस्जिद मुसलमानों की बनेगी, लेकिन ध्रुवीकरण से वोट भाजपा का बढ़ेगा। उन्होंने इंडिगो एयरलाइंस के किराये का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे एक टिकट 90 हजार का बिका और बाद में 10 हजार का हो गया, जो उद्योगपतियों की मनमानी है। टिकैत ने चेतावनी दी कि नए कानूनों से रेहड़ी-पटरी वाले 4.5 करोड़ लोग और किसान बर्बाद हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनका आंदोलन जारी रहेगा और वक्त आने पर सब सरकार के खिलाफ एकजुट होंगे।