राज्यसभा सांसद संजय राउत (सौजन्य IANS)
Rajya Sabha MP Sanjay Raut: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को राज्यसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि ‘एक हिंदू आतंकवादी नहीं’ हो सकता है। उनके इस बयान पर शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। राज्यसभा सांसद संजय राउत का कहना है कि ‘एक आतंकवादी की कोई जाति या धर्म नहीं होता’।
शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने कहा कि, ‘एक आतंकवादी की कोई जाति या धर्म नहीं होता। पाकिस्तान के लोग कुलभूषण यादव को आतंकवादी कहते हैं, हिंदू आतंकवादी। हम इसे स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं। भारत सरकार को पाकिस्तान को बताना चाहिए कि वह हमारा नागरिक है और उसे रिहा करवाना चाहिए’.
#WATCH | Mumbai | On Union Home Minister Amit Shah’s “A Hindu cannot be a terrorist” statement in the Rajya Sabha yesterday, Shiv Sena (UBT ) MP Sanjay Raut says, “A terrorist does not have any caste or religion. The people of Pakistan call Kulbhushan Yadav a terrorist, a Hindu… pic.twitter.com/5YfVzksS34
— ANI (@ANI) July 31, 2025
बता दें कि, राज्यसभा में विपक्ष पर निशाना साधते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति के लिए कांग्रेस ने भगवा आतंकवाद का झूठा सिद्धांत बनाया। उन्होनें आगे कहा कि ‘मैं गर्व से कह सकता हूं कि कोई भी हिंदू कभी आतंवादी’ नहीं हो सकता। कांग्रेस ने बहुसंख्यक समुदाय को बदनाम करने की कोशिश की, लेकिन भारत की जनता ने इस झूठ को नकार दिया।
इसके बाद अमित शाह ने 26/11 के मुंबई हमलों का जिक्र करते हुए कहा कि, कुछ लोग लश्कर-ए-तैयबा के इस आतंकी हमलों को लेकर हिंदुत्ववादी संगठनों को दोषी ठहराने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने बताया कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भी इसमें शामिल थे। शाह ने कहा कि कांग्रेस ने वोटों के लिए आतंकवाद को धार्मिक रंग देने की कोशिश की। लेकिन भारत के लोगों ने इस झूठ को स्वीकार नहीं किया। केंद्रीय गृह मंत्री ने दावा किया कि कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति के तहत ऐसा किया।
यह भी पढ़ें : राज्यसभा में जमकर गरजे अमित शाह, जानिए गृह मंत्री के भाषण की 10 बड़ी बातें
बुधवार को राज्यसभा में अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बड़ा बयान देते हुए केंद्र सरकार की सुरक्षा नीति और कश्मीर की हालिया स्थिति का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्यवाही हो रही है और कश्मीर पत्थरबाजी और उग्रवाद से मुक्त हो रहा है। शाह ने कांग्रेस और विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदमों की बजाय पहले की सरकारें वोटबैंक की राजनीति में लगी हुई थीं। जानिए उन्होंने क्या सबसे अहम दस बातें कहीं।