राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी (फोटो: पीटीआई)
नेशनल डेस्क : अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा की मुश्किलें थामने की नाम नहीं ले रही हैं। अश्लील फिल्मों के इलिगल डिस्ट्रव्यूशन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने बीते सोमवार 2 दिसंबर को राज कुंद्रा के नाम नया समन जारी कर दिया है। अधिकारिक सूत्रों के द्वारा यह जानकारी प्राप्त हुई।
दरअसल, शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को बीते सोमवार 2 दिसंबर को ईडी के सामने पेश होना था। ऐसे में खबरे आ रही है कि कि उन्होंने पेश होने के लिए नई तारीख की मांग की है। सूत्रों के मुताबिक अब राज कुंद्रा को 4 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा गया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि मामले में शामिल कुछ अन्य लोग भी हैं। जिनमें उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के एक व्यवसायी भी शामिल हैं, जिन्हें 4 दिसंबर को तलब किया गया है और अभिनेत्री गहना वशिष्ठ को 9 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा गया है।
राज कुंद्रा पर अश्लील सामग्री बेचने का आरोप है। यह मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा उनका दूसरा मामला है। इस साल की शुरुआत में, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने क्रिप्टोकरेंसी मामले में कुंद्रा और उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी की 98 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी। हालांकि, इस मामले में दंपत्ति को बॉम्बे हाईकोर्ट से राहत मिली थी। इस मामले में कुछ और लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई। जांच एजेंसी के मुताबिक, आरोपी ‘हॉटशॉट्स’ ऐप का इस्तेमाल अश्लील सामग्री अपलोड करने और स्ट्रीम करने के लिए कर रहे थे। हालांकि, कुंद्रा का कहना है कि जांचकर्ताओं के पास कोई ठोस सबूत नहीं हैं और उन्हें झूठे आरोपों में फंसाया जा रहा है।
बता दें, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 29 दिसंबर को मुंबई में राज कुंद्रा के ऑफिस और उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में स्थित अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। पिछले सप्ताह, कुंद्रा ने कहा था कि वह पिछले चार वर्षों से चल रही जांच में पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं।