सांकेतिक तस्वीर (सोर्स- सोशल मीडिया)
IMD Weather Update: देश भर में इस समय बारिश को लेकर दो अलग-अलग हालात हैं। दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में बेहद हल्की बारिश हो रही है, जिससे उमस और गर्मी बढ़ रही है। इन जगहों पर लोग गर्मी से राहत पाने के लिए लगातार और तेज बारिश का इंतजार कर रहे हैं, वहीं मध्य प्रदेश, राजस्थान और पहाड़ी राज्यों समेत कुछ राज्यों में बारिश कहर बरपा रही है।
देश के कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात पैदा गए हैं। इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने फिर दो पहाड़ी राज्यों, तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र के साथ कोंकण और गोवा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा कई अन्य राज्यों में भी भारी बारिश की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी किया है। तो चलिए जानते हैं कि आज आपके राज्य का मौसम कैसा रहने वाला है…
राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहाँ आज यानी 22 जुलाई 2025 हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। अगले 7 दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में अधिकांश स्थानों पर और मैदानी इलाकों में कुछ स्थानों पर गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
हर बार की तरह इस बार भी मानसून ने अब तक सबसे ज्यादा कहर हिमाचल प्रदेश में ही बरपाया है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से बारिश ने सूबे को बाशिंदों को राहत दे रखी थी। इस बीच एक बार फिर मौसम विभाग ने मंगलवार को यहां भारी बारिश और बिजली की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में मंगलवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यहां देहरादून, त्तरकाशी, टिहरी और रुद्रप्रयाग जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी बिजली गिरने और भारी बारिश की संभावना है।
उत्तर प्रदेश में बारिश न होने से गर्मी बढ़ गई है। मौसम विभाग ने आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश में स्थानों पर गरज और चमक के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। यूपी के पड़ोसी राज्य बिहार में भी पश्चिमी यूपी की तरह ही बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें: सप्ताहभर बारिश! मुंबई में सुबह से वर्षा; रायगढ़ में ऑरेंज अलर्ट, जानें मौसम…
इसके अलावा मौसम विभाग ने आज तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र के साथ कोंकण और गोवा में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इतना ही नहीं महाराष्ट्र के विदर्भ रीजन में भी भारी बारिश का अंदेशा जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में भी बारिश की संभावना जताई गई है।