राहुल गांधी (फोटो-सोशल मीडिया)
नई दिल्लीः लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भारत की आर्थिक स्थिति को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कुछ आंकड़े सोशल मीडिया एक्स शेयर करते हुए कहा कि हमें ऐसी सरकार चाहिए, जो हर भारतीय के लिए काम करे, न कि कुछ गिने चुने पूंजीपतियों के लिए। गांधी के निशाने पर केंद्र की मोदी सरकार के साथ अडानी और अंबानी भी हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि सरकार कहती है कि भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, लेकिन आम लोगों को परेशानियां कम नहीं हुई हैं, स्थिति जस की तस बनी हुई है। उन्होंने आगे कहा कि हमें ऐसी राजनीति चाहिए जो इवेंट्स की चमक से नहीं, आम ज़िंदगी की सच्चाई से जुड़ी हो-जो सही सवाल पूछे, हालात को समझे और ज़िम्मेदारी से जवाब दे।
राहुल गांधी के आर्थिक आंकड़े गलत
इसके अलावा गांधी ने अपने सोशल मीडिया कुछ आर्थिक आंकड़े जारी किए, जिसके लिए अब उन्हें ट्रोल होना पड़ रहा है। राहुल गांधी द्वारा जारी किए सभी आंकड़े गलत हैं। उन्होंने लिखा” आंकड़े सच बोलते हैं। पिछले एक साल में टू-व्हीलर की बिक्री 17% और कार की बिक्री 8.6% घट गई है। वहीं मोबाइल मार्केट 7% गिर गया है। दूसरी तरफ, ख़र्च और कर्ज़ – दोनों लगातार बढ़ रहे हैं: मकान का किराया, घरेलू महंगाई, शिक्षा का खर्च, लगभग हर चीज़ महंगी होती जा रही है। ये सिर्फ़ आंकड़े नहीं हैं, ये उस आर्थिक दबाव की हक़ीक़त है जिसके नीचे हर आम भारतीय पिस रहा है।
आंकड़े सच बोलते हैं।
पिछले एक साल में टू-व्हीलर की बिक्री 17% और कार की बिक्री 8.6% घट गई है। वहीं मोबाइल मार्केट 7% गिर गया है।
दूसरी तरफ, ख़र्च और कर्ज़ – दोनों लगातार बढ़ रहे हैं: मकान का किराया, घरेलू महंगाई, शिक्षा का खर्च, लगभग हर चीज़ महंगी होती जा रही है।
ये सिर्फ़…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 5, 2025
राहुल द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों की सच्चाई