कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी (फोटो- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत के बाद हुए जश्न के दौरान बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया है। इस हादसे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने गहरा दुख जताते हुए राज्य सरकार से सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा और पीड़ित परिवारों को हरसंभव राहत देने की अपील की है। दोनों नेताओं ने इस त्रासदी को चेतावनी बताया और कहा कि किसी भी जश्न की कीमत इंसानी जान नहीं होनी चाहिए।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि यह समय संवेदनशीलता के साथ कदम उठाने का है। उन्होंने राज्य सरकार को सुझाव दिया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सार्वजनिक आयोजनों की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए। वहीं राहुल गांधी ने भी पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं सरकारों के लिए एक गंभीर सबक हैं।
मल्लिकार्जुन खरगे बोले- मजबूत की जाए सुरक्षा व्यवस्था
मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए इस हादसे को बेहद दुखद बताया। उन्होंने लिखा कि बेंगलुरु में आरसीबी की जीत के जश्न के दौरान मची भगदड़ में कीमती जानें चली गईं और कई लोग घायल हुए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पीड़ितों के साथ खड़ी है और राज्य सरकार को हरसंभव सहायता देगी। साथ ही उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि भविष्य में इस तरह की त्रासदियों से बचने के लिए सुरक्षा इंतजामों को तुरंत मजबूत किया जाए।
राहुल गांधी ने कहा- जश्न इंसानी जान से बड़ा नहीं
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस हादसे पर दुख जताते हुए लिखा कि बेंगलुरु में आरसीबी की जीत के बाद मची भगदड़ की खबर बेहद दिल तोड़ने वाली है। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। राहुल ने कहा कि इस दुखद घड़ी में वह बेंगलुरु की जनता के साथ हैं और सरकार को पीड़ितों को हरसंभव राहत देनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि इस घटना से सबक लेकर भविष्य में सभी सार्वजनिक आयोजनों की सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा होनी चाहिए।