राहुल गांधी, फोटो: सोशल मीडिया
Rahul Gandhi in Parliament: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला और कई गंभीर सवाल खड़े किए। राहुल के भाषण के दौरान एक ऐसा वाकया भी हुआ जिसके चलते उन्हें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से माफी मांगनी पड़ी।
लोकसभा में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पहलगाम हमले के पीछे पाकिस्तान के जनरल आसिम मुनीर का हाथ है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुनीर को अमेरिका ने आमंत्रित किया और वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ लंच करते नजर आए। राहुल ने तंज कसते हुए कहा, “हमारे प्रधानमंत्री उस कमरे में तक नहीं जा सकते जहां एक आतंक समर्थक आराम से बैठा है। ट्रंप ने सारे प्रोटोकॉल तोड़ दिए लेकिन पीएम मोदी ने एक शब्द भी नहीं कहा।”
राहुल जब यह बयान दे रहे थे, तो उन्होंने मेज पर जोर से हाथ मारा। इस पर स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें टोकते हुए कहा, “यह सदन की संपत्ति है, कृपया इसे मत तोड़िए।” राहुल ने तुरंत माफी मांगते हुए कहा, “सॉरी सर, गलती हो गई।” इसके बाद फिर उन्होंने अपनी बात रखनी शुरू की। राहुल ने कई मुद्दों पर सदन में अपनी बात रखी।
“पहलगाम हमले का दोषी आसिम मुनीर अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ लंच कर रहा है यह है आपकी विदेश नीति” – राहुल गांधी pic.twitter.com/bvEcj67OrY — Vishal JyotiDev Agarwal 🇮🇳 (@JyotiDevSpeaks) July 29, 2025
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, “प्रधानमंत्री हर महीने ‘मन की बात’ करते हैं लेकिन कभी जनता की बात नहीं सुनते। उन्हें किसानों, युवाओं और महिलाओं की आवाज सुननी चाहिए, जो आज महंगाई और बेरोजगारी से परेशान हैं।”
यह भी पढ़ें: ‘आपके पास पॉलिटिकल विल नहीं’, संसद में राहुल बोले- 30 मिनट में कर दिया सरेंडर
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी अपनी इमेज के लिए सुरक्षाबलों का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा, “यह देश के लिए बहुत खतरनाक है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने 29 बार कहा है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराया। प्रधानमंत्री मोदी साफ कहें कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं।” राहुल गांधी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री को ध्यान रखना चाहिए कि देशहित और सेना आपकी इमेज गढ़ने के लिए नहीं है। मैंने कहा था पाकिस्तान और चीन को अलग रखो। सरकार की विदेश नीति फेल हो गई है। असली लड़ाई चीन से हो रही थी।’