राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी वाड्रा (सोर्स: सोशल मीडिया)
Priyanka Gandhi on Supreme Court: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की उस टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया दी, जिसमें अदालत ने राहुल गांधी पर सवाल उठाते हुए कहा था, “अगर आप सच्चे भारतीय होते तो ऐसा नहीं कहते।” यह टिप्पणी राहुल गांधी द्वारा सेना और चीन को लेकर दिए गए कथित बयान के संदर्भ में की गई थी।
प्रियंका गांधी ने कहा कि वह न्यायपालिका का पूरा सम्मान करती हैं, लेकिन यह तय करना कि कौन सच्चा भारतीय है, यह अदालत के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता। उन्होंने कहा, “कौन सच्चा भारतीय है और कौन नहीं, ये न्यायपालिका तय नहीं करेगी। ये उनके दायरे में नहीं आता।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके भाई राहुल गांधी के दिल में सेना के प्रति अपार सम्मान है और उन्होंने कभी भी सेना के खिलाफ बयान नहीं दिया है। प्रियंका ने कहा, “राहुल कभी सेना के खिलाफ नहीं बोलेंगे, उनके लिए उनके दिल में बेहद सम्मान है। जो कुछ कहा गया, उसका गलत अर्थ निकाला गया है।”
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने सेना और चीन के मुद्दे पर दिए गए एक बयान को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है, जिसमें निचली अदालत द्वारा जारी समन को चुनौती दी गई है। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान राहुल के बयान पर कड़ी टिप्पणी की थी।
यह भी पढ़ें:- NDA संसदीय दल की बैठक, ऑपरेशन सिंदूर के लिए पीएम मोदी को किया गया सम्मानित
प्रियंका गांधी का यह बयान विपक्ष की ओर से न्यायपालिका पर आए दिन हो रहे तीखे सवालों की कड़ी में एक और हल्की लेकिन मजबूत प्रतिक्रिया के तौर पर देखा जा रहा है। उन्होंने न्यायपालिका की गरिमा का सम्मान करते हुए यह स्पष्ट कर दिया कि देशभक्ति और सच्चे भारतीय होने का मूल्यांकन किसी एक संस्था की राय से नहीं किया जा सकता।
आपको बता दें कि राहुल गांधी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार और शिकायतकर्ता को नोटिस जारी करते हुए फिलहाल राहुल गांधी को राहत दी है। साथ ही साथ निचली अदालत में मानहानि मामले की कार्यवाही पर रोक लगाते हुए सुनवाई के लिए 3 हफ्ते के बाद का समय तय किया है।
इस सुनवाई के दौरान जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस एजी मसीह की बेंच ने राहुल गांधी की तरफ से दिए गए बयानों पर असहमति जताते हुए अपनी बात रखी थी। जस्टिस दत्ता ने पूछा, ‘आपको जो कुछ भी कहना है, संसद में क्यों नहीं कहते..ये सब आपको सोशल मीडिया पोस्ट में यह क्यों कहना है..?’