ईडी दफ्तर के बार रॉबर्ड वाड्रा व प्रियंका गांधी (सोर्स- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: बिजनेसमैन और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पित रॉबर्ट वाड्रा एक बार फिर से ईडी के रडार पर हैं। आज यानी बुधवार को उन्हें लगातार दूसरे दिन ईडी के दफ्तर में तलब किया गया। इस दौरान पत्नी प्रियंका गांधी भी उनके साथ पहुंची और जब चक पूछताछ चली तब तक वह वेटिंग रूम में इंतजार करती रहीं।
हरियाणा के शिकोपुर लैंड डील मामले में जब उन्हें दोबारा ईडी की पूछताछ का सामना करना पड़ा तो उनके साथ सिर्फ उनके वकील या स्टाफ ही नहीं था बल्कि उनकी सबसे बड़ी ताकत खुद उनकी पत्नी प्रियंका गांधी भी उनके साथ मौजूद थीं। दफ्तर के बाहर उनकी मौजूदगी ने साफ कर दिया कि ये सिर्फ कानूनी लड़ाई नहीं बल्कि एक परिवार की परीक्षा भी है!
हरियाणा के चर्चित शिकोपुर लैंड डील मामले में बुधवार को लगातार दूसरे दिन कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा से प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ की। ये पूछताछ करीब दो घंटे तक चली। वाड्रा के साथ उनकी पत्नी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी भी ईडी दफ्तर पहुंचीं। दफ्तर के बाहर पहुंचते ही प्रियंका ने अपने पति को गले लगाया और उनका हौसला बढ़ाया। इसके बाद वाड्रा अंदर चले गए और प्रियंका बाहर वेटिंग रूम में बैठ गईं।
ईडी दफ्तर से निकलने के बाद रॉबर्ट वाड्रा ने मीडिया से कहा कि वह गुरुग्रामल की एक जमीन मामले में ईडी के सामने पेश हुए। वाड्रा ने बताया कि उन्होंने (ईडी) मुझे कल भी बुलाया है। वे मुझे बुलाते रहेंगे। इस दौरान भी प्रियंका गांधी मौजूद रहीं।
#WATCH | Delhi: Businessman Robert Vadra leaves the ED office. He appeared before the ED in connection with the Gurugram land case. Robert Vadra says, “Yes, they have called me tomorrow also. They will keep calling me…” pic.twitter.com/Af0hZ521DB — ANI (@ANI) April 16, 2025
ईडी की पूछताछ के बाद रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, ”हम किसी से नहीं डरते। हमें इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि हम प्रासंगिक हैं। चाहे राहुल गांधी को संसद में रोका जाए या मुझे बाहर – हम आसान लक्ष्य नहीं, बल्कि मुश्किल लक्ष्य हैं।” उन्होंने कहा कि वे इस मामले से डरते नहीं हैं, बल्कि हर सवाल का पूरी ताकत से जवाब दे रहे हैं।
वाड्रा ने साफ कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है और न ही उनसे कुछ छिपा है। उन्होंने कहा, ”समय हमेशा एक जैसा नहीं रहता। आज हम सवालों का सामना कर रहे हैं, कल शायद उन्हें करना पड़े। मैं डरता नहीं, खट्टर सरकार मुझे इस मामले में दो बार क्लीन चिट दे चुकी है। अब सात साल बाद वही सवाल दोहराए जा रहे हैं।”
देश से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
गौरतलब है कि मंगलवार को भी रॉबर्ट वाड्रा से करीब 6 घंटे तक पूछताछ की गई थी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले के तहत उनका बयान दर्ज किया गया था। उस समय भी वाड्रा ने कहा था कि उन्हें इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि उन्होंने अल्पसंख्यकों की आवाज उठाई है और सरकार विपक्ष को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है।