नयी दिल्ली. रूस (Russia) के सैन्य अभियान से बुरी तरह प्रभावित पूर्वी यूरोपीय देश यूक्रेन (Ukraine) में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए जारी अभियान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) के अलावा केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
यूक्रेन से भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने के प्रयासों को तेज करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी रविवार से लगातार बैठकें कर रहे हैं। उन्होंने कई मौकों पर कहा है कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित वापस लाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। करीब 20,000 भारतीयों में से अब तक 6,000 को स्वदेश लाया जा चुका है।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi chairs a high-level meeting on the Ukraine issue.#RussiaUkraineConflict pic.twitter.com/S1BkCWlrDW
— ANI (@ANI) March 2, 2022
यूक्रेन में हालात बिगड़ते देख वहां स्थित भारतीय दूतावास ने छात्रों सहित अपने सभी नागरिकों से तुरंत खारकीव छोड़ने की अपील की है। रक्षा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारतीय नागरिकों से तत्काल पेसोचिन, बाबाये और बेजलीयुदोव्का पहुंचने को कहा गया है।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने आश्वासन दिया है कि तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भारत सरकार यूक्रेन में फंसे अपने हर नागरिक को सुरक्षित वापस लाएगी। (एजेंसी)