प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (सोर्स: सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मोदी ने तेलंगाना विधान परिषद चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को ‘अभूतपूर्व समर्थन’ देने के लिए बीते गुरुवार को राज्य की जनता को धन्यवाद दिया और बड़ी लगन के साथ लोगों के बीच काम करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की। भाजपा ने तेलंगाना विधान परिषद (एमएलसी) की तीन सीट में से दो पर जीत दर्ज की है।
इस बाबत PM मोदी ने ‘X’ पर एक पोस्ट में कहा, ”मैं तेलंगाना के लोगों को एमएलसी चुनाव में इस तरह के अभूतपूर्व समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। हमारे नवनिर्वाचित उम्मीदवारों को बधाई।” प्रधानमंत्री ने आगे यह भी कहा कि, ”मुझे गर्व है कि पार्टी के कार्यकर्ता बहुत परिश्रम के साथ लोगों के बीच काम कर रहे हैं।”
देश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
I thank the people of Telangana for blessing @BJP4Telangana with such phenomenal support in the MLC elections. Congratulations to our newly elected candidates. I am very proud of our Party Karyakartas who are working among the people with great diligence.@MalkaKomaraiah… — Narendra Modi (@narendramodi) March 6, 2025
Congratulations to the winning candidates. The NDA Governments at the Centre and in Andhra Pradesh will keep serving the people of the state and take the state’s development journey to new heights. https://t.co/PYDKFgT20A — Narendra Modi (@narendramodi) March 6, 2025
इसी तरह एक अन्य पोस्ट में, प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश में MLC (स्नातक) चुनावों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) उम्मीदवारों की जीत का स्वागत किया। मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के एक पोस्ट के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा, “विजयी उम्मीदवारों को बधाई। केंद्र और आंध्र प्रदेश में राजग की सरकारें राज्य के लोगों की सेवा करती रहेंगी और राज्य की विकास यात्रा को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगी।”
विदेश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
I thank the graduate voters of Andhra Pradesh for blessing @AlapatiRaja_TDP Garu and @rajasekharam66 Garu with a decisive victory in the Graduate MLC elections today. These results serve as a clear referendum on our pro-people policies and the growing trust in the Kutami… pic.twitter.com/CIXtqtjFg1 — N Chandrababu Naidu (@ncbn) March 4, 2025
ఎంఎల్సీ ఎన్నికల్లో అద్వితీయమైన మద్దతును ఇచ్చి @BJP4Telangana ను ఆశీర్వదించిన తెలంగాణ ప్రజలకు నా కృతజ్ఞతలు. కొత్తగా ఎన్నికైన అభ్యర్థులకు నా అభినందనలు. ప్రజల మధ్య చాలా శ్రద్ధగా పనిచేస్తున్న మన పార్టీ కార్యకర్తలను చూసి నేను చాలా గర్వపడుతున్నాను.@MalkaKomaraiah @AnjiReddy_BJP — Narendra Modi (@narendramodi) March 6, 2025
इस बाबत आंध्र प्रदेश में एमएलसी चुनाव (स्नातक) में राजग उम्मीदवार ए राजेंद्र प्रसाद और पी राजशेखरम ने जीत हासिल की, जबकि एक निर्दलीय उम्मीदवार ने एमएलसी चुनाव (शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र) में जीत हासिल की है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)