राहुल के ब्राजीलियन मॉडल के आरोपों पर BJP ने कसा तंज
Rahul Gandhi on Brazilian model Vote Theft Allegations: राहुल गांधी ने हरियाणा चुनाव में ‘ब्राजीलियन मॉडल’ और 25 लाख फर्जी वोटों के आरोपों पर सियासी घमासान छिड़ गया है। उन्होंने दावा किया कि चुनाव आयोग की मिलीभगत से बीजेपी ने हरियाणा का पूरा चुनाव ही चुरा लिया। लेकिन, राहुल के इस ‘बम’ पर बीजेपी की तरफ से भी तीखा पलटवार किया गया है। बीजेपी नेता राधिका खेड़ा ने इस आरोप का जवाब एक ‘इटैलियन महिला’ के वोट डालने का तंज कसते हुए सीधा सोनिया गांधी को निशाना बनाया है।
राहुल गांधी ने बुधवार को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि वह ‘सौ फीसदी सच’ कह रहे हैं, एक पूरे राज्य का चुनाव चुरा लिया गया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 25,41,144 फर्जी मतों से वोट की चोरी की गई। राहुल ने आरोप लगाया कि एक ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीर का इस्तेमाल 10 बूथों पर 22 अलग-अलग फर्जी मतदाता बनाने के लिए किया गया। उन्होंने ‘जेन जी’ से कहा कि देखिये कैसे आपके भविष्य की चोरी हो रही है।
वोट तो एक ‘इटालियन’ महिला ने भी हिंदुस्तान में किया था नाम जानते हैं आप ?? — Radhika Khera (@Radhika_Khera) November 5, 2025
राहुल गांधी के ‘ब्राजीलियन मॉडल’ वाले सनसनीखेज आरोप के जवाब में बीजेपी नेता राधिका खेड़ा ने सोशल मीडिया एक्स पर तीखा कटाक्ष किया। उन्होंने सीधे तौर पर राहुल गांधी के परिवार पर निशाना साधा। खेड़ा ने लिखा, “वोट तो एक ‘इटालियन’ महिला ने भी हिंदुस्तान में किया था, नाम जानते हैं आप??” राधिका खेड़ा का यह तंज कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पर एक परोक्ष तरीके से हमला था, जो उनके इटैलियन मूल को लेकर किया गया।
दूसरी तरफ, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल के दावों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए प्रेस वार्ता कर रहे हैं और देश के लोकतंत्र को बदनाम कर रहे हैं। रिजिजू ने कहा कि गांधी चुनाव के दौरान विदेश जाते हैं और हारने पर चुनावी धांधली की बात करते हैं। उन्होंने मिंता देवी का भी जिक्र किया, जिनकी तस्वीर राहुल ने पिछली प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस्तेमाल की थी, और कहा कि मिंता देवी ने खुद इस हरकत के लिए कांग्रेस को फटकारा था।
यह भी पढ़ें: बिहार के टाइम हरियाणा की बात क्यों? राहुल के आरोपों पर BJP का पलटवार; सब फर्जी, छिपकर थाईलैंड जाते
रिजिजू ने कहा कि यदि मतदान में कोई अनियमितता थी, तो राहुल गांधी को निर्वाचन आयोग को सूचना देनी चाहिए या अदालत का दरवाजा खटखटाना चाहिए, लेकिन वह ऐसा कभी नहीं करते। राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का एक वीडियो भी दिखाया। इसमें सैनी ने कथित तौर पर सरकार बनाने की “व्यवस्था” होने की बात की थी। राहुल ने आरोप लगाया कि यह सब भाजपा और चुनाव आयोग की सांठगांठ से हुआ।