शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने वोटों की गिनती से पहले ही जश्न मनाने के लिए तैयार हो गई है। उन्होने विश्वास जताया है कि इस बार महाराष्ट्र की जनता महाविकास अघाड़ी को सत्ता में लाएगी।
मुंबा देवी विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी ने कहा कि महायुति ने ढ़ाई साल में जो काम किया है, उसके आधार पर जनता ने मतदान किया है। आज हैट्रिक लगने वाली है ऐसा विश्वास शाइना ने जताया है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने विश्वास के साथ कहा कि NDA दोनों राज्यों में बहुमत से सत्ता में आने वाली है।
महाराष्ट्र चुनाव नतीजों पर भाजपा नेता तरुण चुघ ने कहा कि शुरुआती रुझान संकेत दे रहे हैं कि महाराष्ट्र में भाजपा नेतृत्व वाला गठबंधन 200 का आंकड़ा पार करेगा।
भाजपा नेता मंगल प्रभात लोढ़ा ने दावा किया है कि PM मोदी के नेतृत्व में हमें महाराष्ट्र में 160 से अधिक सीटें मिलेंगी।
मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव ने कहा कि परिणामों के शुरुआती रुझान देखकर मैं कह सकता हूं कि भाजपा महाराष्ट्र के लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने में सफल हो रही है।