File Photo: ANI
बिजनौर (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की बिजनौर (Bijnor) में होने वाली पहली प्रत्यक्ष जनसभा खराब मौसम के कारण रद्द कर दी गई। अब वह इसे वर्चुअल तरीके से संबोधित करने का फैसला किया है।
भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों ने यहां बताया कि प्रधानमंत्री खराब मौसम के कारण दिल्ली से बिजनौर नहीं पहुंच सके और अब वह लोगों से वर्चुअल माध्यम से संवाद स्थापित करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की रैली के लिए वर्धमान कॉलेज प्रांगण में इंतजाम किए गए थे। बिजनौर में आठ विधानसभा सीटें हैं।
यूपी के बिजनौर, मुरादाबाद और अमरोहा के मतदाताओं के साथ पीएम श्री @narendramodi की जन चौपाल। #यूपी_में_मोदी_योगी https://t.co/myr0Tb5u7o — BJP (@BJP4India) February 7, 2022
वर्तमान में इनमें से पांच सीटें पर भाजपा का तथा बाकी तीन पर समाजवादी पार्टी का कब्जा है। जिले में करीब 50% आबादी दलितों और मुसलमानों की है। यहां दो लोकसभा सीटें बिजनौर और नगीना हैं और दोनों पर ही बसपा के सांसद हैं।