पीएम मोदी और मल्लिकार्जुन खरगे, फोटो- सोशल मीडिया
Mallikarjun Kharge Health Update: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें बेंगलुरु के एमएस रमैया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच के बाद डॉक्टरों ने पेसमेकर सर्जरी की सलाह दी, जो सफलतापूर्वक पूरी की गई। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर उनसे बात कर हालचाल जाना और उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।
मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें तुरंत बेंगलुरु के एमएस रमैया अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की जांच के बाद यह सामने आया कि उन्हें दिल की धड़कन में अनियमितता के कारण सांस लेने में परेशानी हो रही थी।
खरगे के बेटे और कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खरगे ने जानकारी दी कि डॉक्टरों ने उनके पिता को पेसमेकर लगाने की सलाह दी थी। इसके तहत दिल की धड़कन को सामान्य बनाए रखने के लिए यह प्रक्रिया की गई। उन्होंने बताया कि सर्जरी सफल रही और अब उनकी हालत स्थिर है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मल्लिकार्जुन खरगे से फोन पर बातचीत की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी यह जानकारी साझा की और लिखा कि वे खरगे के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की प्रार्थना करते हैं।
Spoke to Kharge Ji. Enquired about his health and wished him a speedy recovery. Praying for his continued well-being and long life.@kharge — Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2025
प्रियांक खरगे के अनुसार, मल्लिकार्जुन खरगे की तबीयत अब पहले से बेहतर है और वे तेजी से रिकवरी कर रहे हैं। अस्पताल की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है और परिवार के अनुसार फिलहाल किसी प्रकार की गंभीर चिंता की बात नहीं है।
मल्लिकार्जुन खरगे का राजनीतिक करियर काफी लंबा और प्रभावशाली रहा है। वे वर्ष 2022 में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने। इससे पहले वे सांसद, केंद्रीय मंत्री और विपक्ष के नेता जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। पार्टी के भीतर और बाहर, उन्हें एक अनुभवी और सशक्त नेता के रूप में देखा जाता है।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अचानक तबीयत बिगड़ने से …
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तबीयत में सुधार की खबर उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए राहत भरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनके हालचाल पूछना राजनीति में सकारात्मक संवाद का उदाहरण है। उम्मीद की जा रही है कि खरगे जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ होकर फिर से सक्रिय रूप से पार्टी की जिम्मेदारियों को संभालेंगे।