कार्यक्रम में मौजूद पीएम मोदी, मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण (सोर्स: एक्स@BJP4India)
विशाखापट्टनम: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को विशाखापट्टनम में हरित ऊर्जा, नवीकरणीय ऊर्जा, बुनियादी ढांचे और अन्य क्षेत्रों से जुड़ी 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने विशाखापट्टनम में आयोजित एक कार्यक्रम में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण की मौजूदगी में डिजिटल माध्यम से विशाखापट्टनम के पास पुदीमदका में अत्याधुनिक एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की ग्रीन हाइड्रोजन हब परियोजना की आधारशिला भी रखी।
इस परियोजना में लगभग 1,85,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इसमें 20 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमताओं में निवेश शामिल होगा, जिससे यह भारत की सबसे बड़ी एकीकृत हरित हाइड्रोजन उत्पादन सुविधाओं में से एक बन जाएगी। इसमें 1500 टीपीडी हरित हाइड्रोजन और 7500 टीपीडी हरित हाइड्रोजन उप-उत्पाद का उत्पादन करने की क्षमता होगी।
प्रधानमंत्री ने इसके अलावा आंध्र प्रदेश में 19,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न रेलवे और सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास और उद्घाटन किया। साथ ही अनकापल्ली जिले के नक्कापल्ली में बल्क ड्रग पार्क की नींव भी रखी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले में चेन्नई बेंगलुरु औद्योगिक गलियारे के तहत कृष्णापटनम औद्योगिक क्षेत्र (केआरआईएस सिटी) की आधारशिला भी रखी। इस परियोजना से लगभग 10,500 करोड़ रुपये का महत्वपूर्ण विनिर्माण निवेश आकर्षित होगा। साथ ही लगभग 1 लाख प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियां भी पैदा होगी।
To fulfil the vision of making Andhra Pradesh a model of new-age urbanization, foundation stone has been laid for the Krishnapatnam Industrial Area (KRIS City). It will become part of the Chennai-Bengaluru Corridor. It will attract investment in Andhra Pradesh and generate… pic.twitter.com/jdkOctz93N — BJP (@BJP4India) January 8, 2025
देश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री नायडू और उपमुख्यमंत्री कल्याण के साथ यहां एक रोड शो किया। रोडशो के दौरान बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए और खुले वाहन पर सवार नेताओं पर फूल बरसाए तथा हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया। पूरा मार्ग तेलुगु देशम पार्टी (TDP), भारतीय जनता पार्टी और जनसेना पार्टी के झंडों से पटा हुआ था।
(एजेंसी इनपुट के साथ्)