अहमदाबाद प्लेन क्रैश (सोर्स- सोशल मीडिया)
AAIB Report on Ahmedabad Plane Crash: 12 जून को अहमदाबाद में एक बड़ा विमान हादसा हुआ। इस हादसे की चीखें यूरोप से लेकर भारत तक सुनाई दीं। यह हादसा इतना दर्दनाक था की पूरी दुनिया को झकझोकर कर रख दिया। इस हादसे के बाद पीड़ित परिजनों से लेकर भारत और दुनिया की निगाहें जांच रिपोर्ट पर लगी हुई थीं। अब सबकी जिज्ञासा शांत हो गई है।
अहमदाबाद विमान हादसे की रिपोर्ट सामने आ गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि फ्यूल स्विच बंद होने के बाद दोनों इंजन बंद हो गए, फिर एक इंजन चालू हो गया था, इसके बावजूद प्लेन क्रैश हो गया। आम तौर पर विमान एक इंजन पर भी सर्वाइव कर जाता है। लेकिन अहमदाबाद में ऐसा क्यों नहीं हुआ चलिए जानते हैं।
12 जून की दोपहर अहमदाबाद से लोगों ने इस उम्मीद में उड़ान भरी कि कुछ घंटों के बाद वो लंदन पहुंच जाएंगे। लेकिन नीयति को कुछ और ही मंजूर था। प्लेन टेक ऑफ करने के कुछ सेकंड के एक बिल्डिंग पर जा गिरा और क्रैश हो गया। इसमें 260 लोग मारे गए। जिसमें यात्री, क्रू मेंबर और बिल्डिंग में रह रहे लोग शामिल हैं।
इब एयर इंडिया प्लेन क्रैश की जांच कर रही AAIB यानी एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो की प्राथमिक रिपोर्ट सामने आ गई है। जिसमें कहा गया है कि विमान के दोनों इंजन के फ्यूल स्विच उड़ान भरते ही ‘RUN’से ‘CUTOFF’ मोड में चले गए। जब दोनों इंजन बंद हुए तो एक पायलट ने दूसरे से पूछा कि तुमने फ्यूल का स्विच क्यों बंद किया? दूसरे पायलट ने जवाब देते हुए कहा कि मैंने नहीं बंद किया।
इसके तुरंत बाद दोनों ने फ्यूल स्विच ऑन किया और एक इंजन काम करने लगा। दूसरे इंजन का फ्यूल स्विच भी चालू किया गया, लेकिन वह जब तक चालू होता। तब तक विमान थ्रस्ट खो चुका था। इसके बाद पायलटों ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को मेडे कॉल किया। तीन बार मे डे कॉल के तुरंत बाद प्लेन क्रैश हो गया।
अब सवाल यह है कि जब एक इंजन चालू हो गया और दूसरा चालू हो रहा था फिर भी प्लेन क्यों क्रैश हो गया? तो इसका जवाब यह है कि अगर प्लेन अधिक ऊंचाई पर होता तो जब तक वह नीचे आता तब तक प्लेन को ताकत वापस मिल जाती। लेकिन कम ऊंचाई होने के कारण प्लेन को जब तक पूरा थ्रस्ट मिलता तब तक वह बिल्डिंग से टकरा चुका था।
यह भी पढ़ें: प्लेन क्रैश से पहले क्या बात कर रहे थे पायलट? AAIB की रिपोर्ट में हुआ खुलासा
आपको बता दें कि 12 जून को अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ान भरने के 26 सेकेंड बाद ही एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या 171 बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान क्रैश हो गया था। इस भयावह दुर्घटना में प्लेन में सवार 241 यात्री और क्रू मेंबर सहित कुल 260 जानें गई थीं।