धीरेंद्र शास्त्री, (पीठाधीश्वर, बागेश्वर धाम)
नागपुर: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने वनतारा की तारीफ की है और एशियाभर में विख्यात इस वन्य जीव के लिए समर्पित केंद्र की सराहना की है। धीरेंद्र शास्त्री ने अनंत अंबानी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि केवल एक संस्था नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और परंपरा की अमूल्य धरोहर है। यह पहल पशु संरक्षण और पुनर्वास के प्रति हमारी गहरी आस्था और दायित्वबोध को दर्शाती है।
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का कहना है कि अनंत अंबानी द्वारा स्थापित वनतारा महज एक संस्था नहीं, बल्कि करुणा, सेवा और संरक्षण का एक पावन संकल्प है। यह पहल हमारे पशु-जगत की रक्षा और पुनर्वास के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
आपको बता दें कि वनतारा रिलायंस फाउंडेशन के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा स्थापित एक विशाल केंद्र है, जहां पर बड़े पैमाने पर पशु उपचार और पुनर्वास किया जा रहा है। यह भारत के गुजरात के जामनगर में रिलायंस जामनगर रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स के भीतर स्थित है। यह 3,500 एकड़ से अधिक का अभयारण्य पशु कल्याण और संरक्षण पर केंद्रित है।
इसकी शुरुआत रिलायंस इंडस्ट्रीज और रिलायंस फाउंडेशन के बोर्ड के निदेशक अनंत अंबानी ने की है। वनतारा का आधिकारिक उद्घाटन 4 मार्च 2025 को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया है।
वनतारा जानवरों के बचाव, उपचार, देखभाल और पुनर्वास के लिए समर्पित है। इसके बारे में कहा जाता है कि यहां पर 200 से अधिक हाथियों और हजारों अन्य जानवरों, सरीसृपों और पक्षियों को असुरक्षित स्थितियों से बचाया गया है, जिनमें गैंडे, तेंदुए और मगरमच्छ शामिल हैं। जामनगर एक गर्म, शुष्क जलवायु में स्थित है और जामनगर रिफाइनरी, दुनिया की सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी, उसी कंपनी के स्वामित्व में है और थोड़ी ही दूरी पर स्थित है।
देश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
वनतारा के लॉन्च के दौरान अनंत अंबानी ने इस बारे में विस्तार से बताया था कि कैसे उनके माता-पिता ने उनके विश्वास को प्रेरित किया और उनसे समर्थन मिला। मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और एमडी हैं, जबकि नीता अंबानी रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष हैं।