भगवान और OYO हर जगह...भगवान जगन्नाथ से तुलना करने पर भड़के लोग, होगा एक्शन?
नवभारत डेस्क: रितेश अग्रवाल की अगुआई वाली ओयो रूम्स एक विज्ञापन जारी करने के बाद आलोचनाओं के घेरे में आ गई है, जिसे कुछ हिंदूवादी समूह आपत्तिजनक बता रहे हैं। जानकारी के अनुसार ये विवाद एक हिंदी अखबार के विज्ञापन से उपजा है, जिसमें “भगवान हर जगह है” वाक्यांश के बाद “और ओयो भी” (और OYO भी) लिखा है, जो ब्रांड की व्यापक उपस्थिति को दिखाता है।
धार्मिक समूहों ने इस विज्ञापन की निंदा की है, उनका दावा है कि ये कंपनी की सर्वव्यापकता को भगवान के बराबर बताता है, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक मूल्य की गेस्ट की दिग्गज कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और संभावित कानूनी कार्रवाई पर भी विचार किया जा रहा है।
यह विवाद OYO द्वारा खुद को एक परिवार-अनुकूल ब्रांड के रूप में खुद को स्थापित करने के चल रहे प्रयासों के बीच सामने आया है। पिछले साल, कंपनी ने युवा, अविवाहित जोड़ों के साथ अपने पिछले जुड़ाव से हटकर, पारिवारिक दर्शकों को को साधते हुए एक अभियान शुरू किया था।
OYO की हिंदू विरोधी मानसिकता बेनकाब हो चुकी है! खुद को भगवान से तुलना कर घिनौना प्रचार कर रहे हो? तुरंत माफी मांगो और ये एड हटाओ, वरना OYO को हर जगह जड़ से मिटा दिया जाएगा! #BoycottOYO pic.twitter.com/mI1rTxVZlW
— नो अक्की नो हेरा फेरी 3 (@135HP3) February 21, 2025
रीतेश अग्रवाल शर्म है तो माफी मांग , oyo पूरी दुनिया में बदनाम सब से बुरी जगह है ,oyo का नाम सोचो तो एक ही बात सोचने में आती है
इस ad को तत्काल वापस ले कर सभी हिंदुओं से माफी मांगो 🚩#BoycottOYO pic.twitter.com/7SXetZNCon
— Ramesh Tiwari (@rameshofficial0) February 21, 2025
देश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
इसके साथ ही, कुछ क्षेत्रों में हाल ही में हुए नीतिगत परिवर्तनों ने साझेदार होटलों को स्थानीय रीति-रिवाजों तथा परंपराओं के आधार पर अविवाहित जोड़ों को ठहराने का फैसला लेने की अनुमति दे दी है। बता दें कि फिलहाल, ओयो ने विज्ञापन को लेकर हो रही आलोचना पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।