प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए कर्नल सोफिया कुरैशी, विदेश सचिव विक्रम मिसरी व विंग कमांडर व्योमिका सिंह (सोर्स: सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत बुधवार रात 1.05 बजे से 1.30 बजे तक पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला कर तबाह किया। इसकी जानकारी देने के लिए विदेश मंत्रालय और सेना ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें विदेश सचिव विक्रम मिसरी, कर्नल सोफिया कुरैशी व विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने जानकारी दी।
आइए जानते है ऑपरेशन सिंदूर पर हुई विदेश मंत्रालय और सेना ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की 10 प्रमुख बातें…
1. विदेश सचिव ने बताया कि मुंबई में 26/11 को हुए हमले में जहां आतंकियों को प्रशिक्षण दिए गए थे वहीं पर इस ठिकानों पर हमला किया गया है।
2. उन्होंने यह भी बताया कि आतंकियों द्वारा दिए गए मोदी को बता देना वाले बयान पर यह जवाबी कार्रवाई है।
3. पहलगाम हमले में टीआरएफ का हाथ था जो की लश्कर ए तैयबा से जुड़ा हुआ है। खुफिया एजेंसियों ने बताया कि टीआरएफ की इस मामले में भूमिका थी।
4. हमेशा से पाकिस्तान और आतंकवादियों का नाता रहा है इसी वजह से पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादियों के कैंप कैंपर हमला कर उन्हें ध्वस्त किया गया है
5. चश्मदीदों के बयान और खुफिया एजेंसियों की मदद से आतंकवादियों की पहचान की गई थी।
6. विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा से झूठ बोलते हुए आया है। साजिद मीर का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने पहले साजिद मेरे को मृत घोषित कर दिया था हालांकि बाद में उसकी जिंदा होने की खबर सामने आई थी पाकिस्तान के साजिश के लिखित दस्तावेज भी मौजूद है।
7. पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब देते हुए भारत में पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादियों के इंफ्रास्ट्रक्चर को पूरी तरीके से नष्ट कर दिया है। हालांकि भारत ने यह भी कहा है कि उन्होंने यह जवाबी कार्रवाई पूरी जिम्मेदारी के साथ की है ताकि किसी भी सिविलियन या उनके इंफ्रास्ट्रक्चर को नुकसान ना हो।
8. पाकिस्तान पर हुए ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बताते हुए महिला अधिकारियों कर्नल सोफिया कुरैशी व विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि यहां ऑपरेशन पहलगाम का जवाब है पाकिस्तान में मौजूद टेरर इंफ्रास्ट्रक्चर को ध्वस्त करना ही इस ऑपरेशन सिंदूर का मकसद था। यहां आतंकी कैंप पाकिस्तान और पीओके में शामिल थे।
#WATCH | #OperationSindoor, Col. Sofiya Qureshi says, “Operation Sindoor was launched to give justice to victims of Pahalgam terrorist attack. Nine terrorist camps were targeted and destroyed.” pic.twitter.com/8nbLHN6a3k
— ANI (@ANI) May 7, 2025
9. उन्होंने यह भी जानकारी दी की इस हमले में किसी भी सिविलियन की जान नहीं गई है साथ ही उनके इंफ्रास्ट्रक्चर को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है।
10. कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मुरीदके में मौजूद मरकज से तैबाज जहां पर 2008 में हुए 26/11 हमले के आतंकी कसाब की भी ट्रेनिंग इसी कैंप में हुई थी, जिसे पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब देते हुए भारतीय सेवा ने पूरी तरीके से नष्ट कर दिया है।