
नास्त्रेदमस (कॉन्सेप्ट फोटो)
Nostradamus 2026 Prediction: जैसे-जैसे साल 2026 पास आ रहा है, लोग नए साल के भविष्य के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं। इस बीच दुनिया भर में मशहूर भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस की 1555 में छपी किताब ‘लेस प्रोफेटीज’ एक बार फिर चर्चा में है। नास्त्रेदमस ने कई कविताओं के ज़रिए भविष्य की घटनाओं का इशारा दिया था। उनकी कुछ लाइनें सोशल मीडिया पर नए साल 2026 से जोड़ी जा रही हैं।
नास्त्रेदमस की कविता के अनुसार, “मधुमक्खियों का एक बड़ा झुंड आएगा, रात को अंधेरा कर देगा।” हालांकि, यह किसी असली हमले का संकेत नहीं है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि मधुमक्खियां कई कल्चर में ताकत और अधिकार का प्रतीक रही हैं। कुछ लोग इसे राजनीतिक बदलाव या बड़े नेताओं की जीत से जोड़ रहे हैं।
कविता के एक हिस्से में दक्षिणी स्विस शहर टिसिनो का ज़िक्र है, जिसमें कहा गया है कि शहर खून से भर जाएगा। इसका ठीक-ठीक मतलब निकालना मुश्किल है, लेकिन यह बेहद डरावना लगता है। इसी वजह से लोगों में घबराहट फैल रही है।
नास्त्रेदमस ने यह भी भविष्यवाणी की थी कि आने वाले साल में दुनिया की सुपरपावर के बीच एक बड़ा युद्ध हो सकता है। यह भयंकर युद्ध सात महीने तक चलेगा। कुछ एक्सपर्ट इसे बढ़ते ग्लोबल टेंशन या संभावित तीसरे विश्व युद्ध से जोड़ रहे हैं।
यह ध्यान रखना ज़रूरी है कि नास्त्रेदमस ने अपनी किसी भी भविष्यवाणी में सीधे तौर पर साल 2026 का ज़िक्र नहीं किया। एक्सपर्ट्स का मानना है कि उनकी कविताओं के कुछ हिस्सों को आज की घटनाओं से जोड़ा जा रहा है। ये भविष्यवाणियां डरावनी लग सकती हैं, लेकिन इन्हें सच मानकर घबराने की ज़रूरत नहीं है।
यह भी पढ़ें: Year Ender 2025: 10 नेताओं के लिए लकी रहा 2025, एक को CM की कुर्सी, तो एक बिना चुनाव लड़े बना मंत्री
गरुड़ पुराण और दूसरी भविष्यवाणियों की किताबों की तरह, नास्त्रेदमस की कविताएं भी सिंबॉलिक हैं और ज़िंदगी और भविष्य के बारे में संकेत देती हैं। हालांकि कई मौकों पर उनकी भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं। यही वजह है कि जब भी नास्त्रेदमस के नाम से ऐसी भविष्यवाणियां की जाती हैं, तो लोग डर जाते हैं।






