मुंबई: महाराष्ट्र के मुंबई एनसीबी (Mumbai NCB) ने एक ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। एनसीबी ने 6 किलोग्राम से अधिक वजन वाली कोकीन और अल्प्राजोलम जब्त किया है। जिसकी कीमत 135 करोड़ रुपये की बताई जा रही हैं। कार्रवाई करते हुए जांच एजेंसी ने तीन विदेशी नागरिकों सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।
#WATCH | Maharashtra: Mumbai NCB seized drugs worth Rs 135 crore, including cocaine weighing more than 6 kgs and Alprazolam. The NCB has arrested nine people in this case including three foreign nationals: NCB, Mumbai (Video Source: NCB, Mumbai) pic.twitter.com/KOTYWqfRoR — ANI (@ANI) October 13, 2023
इन अभियानों के दौरान 6.9 किलोग्राम कोकीन और तनाव के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली लगभग 200 किलोग्राम प्रतिबंधित दवा ‘अल्प्राजोलम’ जब्त की गई। एनसीबी के उप महानिदेशक संजय कुमार सिंह ने कहा कि एजेंसी की एक टीम ने बोलीविया की दो महिलाओं को गिरफ्तार कर दक्षिण मुंबई के खेतवाड़ी इलाके के एक होटल से अंतर्वस्त्र, टूथपेस्ट, कपड़े, सौंदर्य प्रसाधन ट्यूब, साबुन, जूते और मेकअप किट में छिपाई गई पांच किलोग्राम कोकीन जब्त की। इसके बाद अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। एजेंसी ने कहा कि जब्त किए गए मादक पदार्थों का अनुमानित मूल्य लगभग 135 करोड़ रुपये है।
इससे पहले राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) मुंबई के अधिकारियों ने एक ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई डीआरआई ने 5.68 करोड़ रुपये मूल्य की कुल 568 ग्राम कोकीन जब्त की और तीन विदेशी नागरिक महिला यात्रियों को गिरफ्तार किया। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राजस्व खुफिया निदेशालय ने बताया कि विदेशी महिला यात्री सैनिटरी पैड और मलाशय के अंदर छिपाकर ड्रग्स देश में ला रही थीं। उन्हें आगे की पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है। अधिकारी ने कहा कि विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर डीआरआई की मुंबई इकाई ने पिछले तीन दिनों में एक अभियान चलाया।