प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत दौरे पर आए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को रूसी भाषा में लिखी श्रीमद्भगवद्गीता भेंट की (सोर्स- सोशल मीडिया)
PM Modi Gifts Russian Edition Bhagavad Gita: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार शाम दो दिवसीय दौरे पर भारत की राजधानी नई दिल्ली पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पालम एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और दोनों नेता एक ही गाड़ी से प्रधानमंत्री आवास पहुंचे। इस दौरे का मुख्य लक्ष्य भारत-रूस साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है, जिसके तहत आज 23वें वार्षिक शिखर सम्मेलन में महत्वपूर्ण बातचीत होगी। पीएम आवास पर रात्रिभोज के दौरान, मोदी ने पुतिन को रूसी भाषा में श्रीमद्भगवद्गीता की एक खास प्रति भेंट की।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का गुरुवार शाम भारत आगमन हुआ। यह दो दिवसीय दौरा भारत और रूस के बीच मजबूत दोस्ती को दर्शाता है। पालम एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं उनकी अगवानी की और उन्हें गले लगाकर अभिवादन किया। प्रोटोकॉल तोड़ते हुए, दोनों विश्व नेता एयरपोर्ट से सीधे प्रधानमंत्री आवास तक एक ही गाड़ी में साथ गए।
इस दौरान, उन्होंने एक छोटे सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आनंद लिया। प्रधानमंत्री आवास 7 लोक कल्याण मार्ग को भारत और रूस के झंडों के साथ-साथ विशेष रोशनी से सजाया गया था, जो इस दौरे के महत्व को दर्शाता है। पीएम मोदी ने ‘X’ पर पोस्ट कर पुतिन को अपना ‘दोस्त’ बताते हुए उनका स्वागत किया और कहा कि भारत-रूस की यह पुरानी दोस्ती दोनों देशों के लोगों के लिए हमेशा फायदेमंद रही है।
Welcomed my friend, President Putin to 7, Lok Kalyan Marg.@KremlinRussia_E pic.twitter.com/2L7AZ1WIph — Narendra Modi (@narendramodi) December 4, 2025
पीएम आवास पर रात्रिभोज के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को एक अद्वितीय और आध्यात्मिक तोहफा दिया। यह तोहफा था – रूसी भाषा में अनुवादित श्रीमद्भगवद्गीता की एक प्रति। पीएम मोदी ने खुद सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की और कहा कि गीता की शिक्षाएं दुनिया भर के लाखों लोगों को प्रेरित करती हैं। उन्होंने तोहफे की एक फोटो भी शेयर की, जिसमें राष्ट्रपति पुतिन को गहरे ध्यान से गीता की प्रति को देखते हुए देखा जा सकता है। यह विशेष भेंट यह दर्शाती है कि दोनों नेता केवल राजनीतिक और आर्थिक संबंधों को ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और व्यक्तिगत संबंधों को भी महत्व देते हैं।
Presented a copy of the Gita in Russian to President Putin. The teachings of the Gita give inspiration to millions across the world.@KremlinRussia_E pic.twitter.com/D2zczJXkU2 — Narendra Modi (@narendramodi) December 4, 2025
राष्ट्रपति पुतिन का यह दौरा 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए हो रहा है। यह समिट आज शुक्रवार को हैदराबाद हाउस में आयोजित होगी। औपचारिक बातचीत से पहले, रूसी राष्ट्रपति का राष्ट्रपति भवन में पारंपरिक स्वागत किया जाएगा, जिसके बाद वह महात्मा गांधी मेमोरियल पर पुष्प अर्पित करेंगे।
यह भी पढ़ें: ऐसा स्वागत पहले कभी नहीं! पुतिन के लिए चमका पीएम आवास, मोदी ने किया रूसी राष्ट्रपति के साथ डिनर
यह शिखर सम्मेलन ऐसे समय में हो रहा है जब वैश्विक व्यापारिक चुनौतियां सामने हैं। बातचीत का मुख्य फोकस रक्षा सहयोग को मजबूत करने, व्यापार बढ़ाने और ऊर्जा साझेदारी पर चर्चा करना होगा। दोनों देशों के बीच पारंपरिक रूप से मजबूत रहे रक्षा संबंधों को और गहरा करने पर जोर रहेगा। इस दौरे से यह स्पष्ट होता है कि दोनों देश आपसी हित और रणनीतिक साझेदारी को कितना महत्व देते हैं। यह मुलाकात द्विपक्षीय संबंधों को एक नई दिशा देने में सहायक होगी और दोनों देशों के बीच एक मजबूत भविष्य की नींव रखेगी।