मिथुन चक्रवर्ती (फोटो- सोशल मीडिया)
धनबादः झारखंड के धनबाद जिले से चौकाने वाली खबर आई है। ये घटना प्रदेश में बेखौफ अपराधियों का नमूना भी पेश कर रही है, दरअसल झारखंड विधानसभा चुनाव अभिनेता व भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती प्रचार के लिए आए हैं। धनबाद के निरसा विधानसभा भाजपा उम्मीदवार अपर्णा सेन गुप्ता के लिए मिथुन वोट की अपील करने पहुंचे थे, इस दौरान मिथुन का पॉकेट किसी ने मार लिया।
दरअसल इस जनसभा में मिथुन चक्रवर्ती को देखने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा था। मौके पर अचानक उमड़ी भीड़ से प्रशासन अस्त व्यस्त हो गया। काबिलेजिक्र है कि प्रशासन द्वारा भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कोई उचित प्रबंध नहीं किया गया था। जिसके चलते मंच तक सैकड़ों लोग पहुंच गए। इसी बीच मौका देख जेब कतरे ने मिथुन चक्रवर्ती की पॉकेट मार ली।
भीड़ मिथुन चक्रवर्ती की एक झलक पाने और उनकी फोटो अपने मोबाइल में लेने के लिए धक्का-मुक्की तक करने लगी। इसी भीड़ में पॉकेट मारों ने पॉकेट मारनी शुरू कर दी। इसी बीच भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती की पॉकेट भी मार ली गई। ऐसे में जब घटना की जानकारी मिथुन दा ने भाजपा नेताओं को दी, उन्होंने मंच से ही पॉकेट मारों को मिथुन दा का पर्स वापस करने को कहा, इसके बावजूद भी पॉकेट मार ने पर्स वापिस नहीं किया। इस वजह से तय समय से पहले मिथुन चक्रवर्ती कार्यक्रम को आनन फानन में निपटाकर चल दिए।
बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती की पर्स चोरी होने का बड़ा मामला नहीं है, बल्कि इसे सुरक्षा में चूक माना जा रहा है। इतनी बड़ी संख्या में भीड़ कंट्रोल करने के लिए प्रशासन को व्यवस्था करनी चाहिए। पर्स की जगह अपराधी किसी अन्य तरह की वारदात को भी अंजाम दे सकते थे। हालही में उनको सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी भी मिली थी।
गौरतलब है कि मिथुन चक्रवर्ती की हालही में सुरक्षा बढ़ाई गई है। मिथुन दा की सुरक्षा की जिम्मेदारी CISF के संभाल रही है। इस समय उनके पास Y श्रेणी की सुरक्षा है। इस बात लोग भी हैरान हैं कि Y प्लस सुरक्षा की श्रेणी वाले व्यक्ति की पॉकेट कैसे मार ली गई। मिथुन के अलावा इन दिनों एक्टर सलमान खान को भी Y Plus कैटेगरी की सुरक्षा इन दिनों मुंबई पुलिस की तरफ से मिल रही है।