मल्लिकार्ज खड़गे (सोर्सः सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: एक तरफ जहां भाजपा हिंदूत्व और देवी-देवताओं को लेकर विपक्ष पर हमलावर रहती है। तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उसके हाथ में एक नया हथियार दे दिया है। खड़गे ने एक ऐया बयान दिया है, जिसकी चारों तरफ आलोचना हो रही है। उनका बयान भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग को लेकर है।
दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए खुद की तुलना भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग से कर दी है। उन्होंने अपने नाम का मतलब बताते हुए कहा है कि मेरा नाम भी मल्लिकार्जुन है, मैं भी एक पवित्र ज्योतिर्लिंग हूं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का ये बयान वायरल होने के बाद से ही राजधानी का सियासी तापमान काफी बढ़ गया है। इस बयान को लेकर भाजपा आक्रामक हो गई है। बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इसे हिंदू धर्म का अपमान बताया है।
दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित एक सभा में बोलते हुए खड़गे ने कहा, मैं हिंदू हूं, मेरा नाम मल्लिकार्जुन है, मैं 12 ज्योतिर्लिंगों में एक पवित्र ज्योतिर्लिंग भी हूं। मेरे पिताजी ने मेरा नाम ऐसा रखा है। लेकिन जैसे ही इस भाषण का क्लिप वायरल हुआ, भाजपा ने इसे हिंदू धर्म की आस्था का मजाक बताते हुए हमला बोला।
देश-दुनिया से जुड़ी खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें…
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इस घटना पर एक वीडियो जारी कर कहा कि हिंदुओं की आस्था का अपमान करना कांग्रेस पार्टी की पुरानी पहचान है। भगवान शिव से पहले कांग्रेस पार्टी श्री राम का अपमान करती थी। कांग्रेसी लगातार भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते रहे हैं। आज कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने सारी हदें पार कर दी हैं। उन्होंने खुद की तुलना महादेव से की है। यह भगवान शिव का अपमान है।
भाजपा प्रवक्ता ने सवाल पूछा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने खुद की तुलना भगवान शिव से की, लेकिन क्या वह किसी अन्य धर्म पर ऐसी टिप्पणी या तुलना कर सकते हैं। केवल वोट बैंक के लिए कांग्रेस का स्तर इतना नीचे गिर गया है कि वे हिंदू आस्था को चोट पहुंचाने की कोशिश करते रहते हैं।
पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को इसके लिए तुरंत माफी मांगनी चाहिए। अगर नाम शिव है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप भगवान हो गए। मल्लिकार्जुन खड़गे के इस बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है।