File Photo
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Lockdown in Delhi) सहित पूरे भारत में कोरोना (Coronavirus Pandemic) का लगातार तांडव जारी है। कोविड से संक्रमित मामले रोजाना बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना सहित ओमीक्रोन (Omicron Cases) के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा रखी है। इन सब के बीच दिल्ली में कड़ी पाबंदियां लागू हैं। ऐसे में लगातार बढ़ते कोविड के मामलों की वजह से दिल्ली में लॉकडाउन की अटकलें तेज हो गई हैं।
ज्ञात हो कि दिल्ली में कोरोना तांडव का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि यहां टेस्ट करवाने वाला हर चौथा शख्स कोविड पॉजिटिव पाया जा रहा है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 19 हजार 166 केस रिपोर्ट हुए हैं। साथ ही 17 लोगों की मौत हुई है।
गौर हो कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते उपराज्यपाल अनिल बैजल में डीडीएमए के साथ बैठक की है। जिसके बाद कुछ फैसले लिए गए है। इसमें रेस्टोरेंट और बार को बंद करने का निर्णय शामिल है। यहां लोग बैठ नहीं सकते हैं लेकिन ऑनलाइन डिलीवरी जारी रहेगी। इससे पहले बार और रेस्टोरेंट को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दी गई थी।
कोविड के कारण वीकली मार्केट पर सख्ती लागू की गई है। अब सप्ताह में बारी-बारी से एक ही वीकेंड बाजार को लगाने की इजाजत है। इस दौरान कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करना जरूरी है।