प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साफा लुक (सौ.सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: भारत के कई पड़ोसी देशों के नेताओं ने रविवार को 76वें गणतंत्र दिवस पर बधाई दी, जिसके जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन नेताओं के देशों के साथ संबंधों और मित्रता को रेखांकित करते हुए संदेश भेजे। नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली की शुभकामनाओं का जवाब देते हुए मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि भारत अपने गणतंत्र के 75 वर्ष पूरे कर रहा है, ऐसे में हम दोनों देशों के लोगों के बीच दोस्ती के ऐतिहासिक बंधन को भी संजोकर रखते हैं। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में यह और मजबूत होता रहेगा।
इससे पहले ओली ने मोदी को बधाई दी और कामना की कि लोकतंत्र और राष्ट्रीय एकता के आदर्श हमेशा फलते-फूलते रहें, जिससे दोनों देशों के बीच दोस्ती के गहरे संबंध बनें। मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से कहा कि वह उनकी दोस्ती और सहयोग के बंधन को और गहरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इससे पहले मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने कहा कि मालदीव हमेशा भारत के साथ दोस्ती और सहयोग के मजबूत बंधन को संजोकर रखेगा, जो आपसी विश्वास, सम्मान और समझ पर आधारित है और समय की कसौटी पर खरा उतरा है। उन्होंने कहा कि मैं आम चुनौतियों का समाधान करने और दोनों पड़ोसी देशों के लोगों के पारस्परिक लाभ के लिए काम करने के लिए हमारी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि वह भारत और मालदीव के बीच दीर्घकालिक साझेदारी के बारे में उनकी भावनाओं से पूरी तरह सहमत हैं।
Thank you President @MMuizzu for your wishes on India’s Republic Day. I fully share your sentiment regarding the long standing partnership between India and Maldives. We are committed to deepen these bonds of friendship and cooperation. https://t.co/HDb0An1oTy — Narendra Modi (@narendramodi) January 26, 2025
इसके अलावा अपने भूटानी समकक्ष शेरिंग तोबगे की शुभकामनाओं का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह भारत और भूटान के बीच अद्वितीय और विशेष साझेदारी को बहुत महत्व देते हैं। पूर्व नेपाली प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह भी उन लोगों में शामिल थे, जिन्होंने गणतंत्र दिवस पर मोदी को बधाई संदेश भेजे।