laapata ladies, supreme court
नई दिल्ली: आज सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों, उनके परिवार के सदस्यों और रजिस्ट्री अधिकारियों के लिए ‘लापता लेडीज’ फिल्म दिखायी जाएगी। समीक्षकों ने इस फिल्म की काफी प्रशंसा की है और यह लैंगिक समानता के विषय पर आधारित है। यह खास पहल सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश की तरफ से सालभर चलने वाले लैंगिक संवेदनशीलता कार्यक्रम का हिस्सा है। इसका विचार दरअसल उनकी पत्नी कल्पना दास को तब आया, जब उन्होंने और उनके स्टाफ ने यह फिल्म देखी थी।
जानकारी दें कि किरण राव निर्देशित फिल्म ‘लापता लेडीज’ दर्शकों को खूब पसंद आई थी। इस फिल्म की कहानी और इसके कलाकारों के प्रदर्शन को समीक्षकों और दर्शकों की जबरदस्त और सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी। इस फिल्म की अलग कहानी और कहानी को कहने के अनोखे तरीके ने लोगों का दिल जीत लिया था । अब यह फिल्म आज भारत के सुप्रीम कोर्ट में भी अपनी छाप छोड़ेने जो रही है।
यहां पढ़ें – जंगली जानवरों से प्यार करने वाले को दिल दे बैठी हैं अनन्या पांडे! जानें कौन हैं वॉकर ब्लैंको
इस बाबत न्यायालय के प्रशासनिक अनुभाग द्वारा जारी संदेश के अनुसार किरण राव निर्देशित फिल्म ‘लापता लेडीज’ आज सुप्रीम कोर्ट में दिखाई जाएगी। फिल्म के निर्माता आमिर खान के साथ निर्देशक किरण राव स्वयं भी स्क्रीनिंग में मौजूद रहेंगी और वे दर्शकों से बातचीत भी करेंगे।
इस नोटिस के अनुसार प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और सुप्रीम कोर्ट के अन्य न्यायाधीश अपने परिवार के लोगों के साथ फिल्म देखने पहुंचेंगे। फिल्म कोर्ट के समय के बाद यानी शाम 4:15 बजे से 6:20 बजे तक दिखाई जाएगी, जिसके बाद आमिर खान और किरण राव के साथ एक बातचीत होगी।
यहां पढ़ें – महाविकास अघाड़ी में सबकुछ ठीक नहीं! शरद पवार के निर्वाचन क्षेत्र पर कांग्रेस ने ठोका दावा
न्यायालय के प्रशासनिक अनुभाग द्वारा जारी नोटिस में कहा गया कि, “भारत के उच्चतम न्यायालय की स्थापना के 75वें वर्ष के दौरान आयोजित गतिविधियों के तहत लैंगिक समानता के विषय पर आधारित फिल्म ‘लापता लेडीज’ शुक्रवार, नौ अगस्त 2024 को प्रशासनिक भवन परिसर के सी-ब्लॉक स्थित सभागार में प्रदर्शित की जाएगी।”
जानकारी दें कि ‘लापता लेडीज’ भारत की ग्रामीण परिवेश की दो दुल्हनों पर आधारित एक हास्य सा भरी कहानी है, जो ट्रेन यात्रा के दौरान गलती से बदल जाती हैं। इस फिल्म में प्रतिभा रत्न, नितांशी गोयल और स्पर्श श्रीवास्तव के साथ रवि किशन भी अहम भूमिका में हैं। इसमें लैंगिक समानता को लेकर बड़े ही सकारात्मक तरीके से बात रखीं गई हैं।